शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर ने आनेवाली फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालु' की शूटिंग शुरू कर दी हैं. उत्तराखंड के टिहरी में फिल्म के फर्स्ट शेड्यूल जारी हैं. शूटिंग के साथ स्टार्स वहां की खूबसूरती और स्वादिष्ट पकवान का भी मजा ले रहे हैं. फाइव स्टार होटल छोड़ शाहिद और श्रद्धा उत्तरखंड के लोकल घरों में रह रहे हैं. इतना ही नहीं वो वहां के पारंपरिक पकवान जैसे भांग की चटनी, कुमाऊनी रायता झंगोरा की खीर इत्यादि का आनंद उठा रहे हैं.
8 डिग्री सेल्सियस में गर्म कपड़े पहन श्रद्धा और शाहिद उत्तराखंड के ठंड का भी लुत्फ उठा रहे हैं. अक्सर देखा गया कि शूटिंग के दौरान सितारें फाइव स्टार और सेवन स्टार होटलों में ठहरते हैं लेकिन 'बत्ती गुल मीटर चालु' यूनिट के एक सदस्य ने बताया कि कास्ट, क्रू, शाहिद, श्रद्धा और डायरेक्टर श्री नारायण सिंह शूटिंग के दौरान एक छोटी सी झोपड़ी में ठहरे हुए हैं.
शाहिद ने शुरू की श्री नारायण की फिल्म की शूटिंग, शुभ मुहूर्त में आरंभ हुआ
5 स्टार होटल छोड़ झोपड़ी में रह रहे हैं शाहिद और श्रद्धा, जानें वजह?
सूत्र के मुताबिक ये जगह फिल्म के प्रोड्यूसर ने तय की है. पहले प्रोड्यूसर्स ने 5 स्टार होटल बुक कराया था लेकिन होटल शूटिंग प्लेस से 3 घंटे की दूरी पर था. इसको देखते हुए शाहिद और प्रोड्यूसर्स ने फैसला किया कि वो पास में स्थित झोपड़ी में रुकेंगे. और जब श्रद्धा को इस बारे में बताया गया तो वो भी झोपड़ी में रहने के लिए राजी हो गईं.
फिल्म में शाहिद एक वकील का किरदार निभा रहे हैं और इसकी कहानी बिजली विभाग में हुए घोटाले पर आधारित हैं. फिल्म शाहदी और श्रद्धा के अलावा यामी गौतम भी मुख्य किरदार में हैं. शाहिद और श्रद्धा की यह दूसरी फिल्म हैं इससे पहले वो 'हैदर' में एक साथ काम कर चुके हैं.