By  
on  

रानी की फ‍िल्‍म 'हिचकी' का गाना 'ओए हिचकी' रिलीज

बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी फिल्म 'हिचकी' से करीब तीन साल कमबैक कर रही हैं. इस फिल्म का पहला गाना 'ओए हिचकी' रिलीज हो गया है. इस गाने को सूफी सिंगर हर्षदीप कौर और जसलीन रॉयल ने गाया है. इस गाने को रानी ने अपने स्कूल मुंबई के मानेकजी कूपर में बच्चों के बीच लॉन्च किया हैं.

ऐसे में रानी ने अपनी फिल्म के पहले गाने को रिलीज करने के लिए भी अपने स्कूल को चुना. फिल्म हिचकी में रानी मुखर्जी नैना माथुर नाम की एक टीचर के रोल में हैं. आपको बता दें कि 'ओए हिचकी' गाने का टीजर पहले ही रिलीज हो गया है जिसकी टैग लाइन यह हिचकी पानी से नहीं… समझ से जायेगी काफी इंटरेस्टिंग हैं.

https://twitter.com/yrf/status/965878910939414529

फिल्म के गाने में इस बात को बेहद ही खूबसूरती से दिखाया जाएगा कि कैसे फेयर स्किन होने के बाद भी लड़कियों को अपंग होने पर ठुकरा दिया जाता है और दूसरी बात यह दिखाई जाएगी कि क्यों लड़कियों को अपने पार्टनर चुनने की आजादी नहीं होती है. साथ ही रानी इस गाने में लोगों से सामाजिक भेदभाव जैसे कि जाति, धर्म, लिंग, रंग, सामाजिक-आर्थिक बैकग्राउंड को उखाड़ फेंकने का संदेश देंगी. इतना ही नहीं वह गाने में यह भी समझाती नजर आएंगी कि हमारा टैलेंट, कामयाबी और हमारा योगदान समाज में हमारी पहचान बनाते हैं.

बता दें रानी मुखर्जी पिछली बार साल 2014 में फिल्म 'मर्दानी' को लेकर बड़े पर्दे पर दिखाई दी थी. इस फिल्म में उनका रोल बेहद स्ट्रांग था,जिसका निर्देशन सिद्धार्थ मल्होत्रा ने किया था. अब रानी मुखर्जी हिचकी में भी एक अलग किरदार के साथ पेश होने वाली हैं. यह किरदार एक महिला का है जिससे टॉरेट सिंड्रोम नाम की बीमारी है. इसी बीमारी के चलते वह किसी इंटरव्यू में पास नहीं हो पाती, लेकिन आखिरकार उन्हें स्कूल में टीचर की जॉब मिल जाती है. अब यह तो वक्त ही बताएगा कि रानी मुखर्जी का यह नया अंदाज लोगों को कितना पसंद आता है.

https://www.youtube.com/watch?v=Ka8QsMQY4go&feature=youtu.be

Recommended

PeepingMoon Exclusive