By  
on  

'हिचकी' का गाना लॉन्च करने अपने स्कूल पहुंचीं रानी मुखर्जी,शेयर की यादें

अपनी अपकमिंग फिल्म हिचकी के प्रमोशन में बिजी रानी मुखर्जी आज मुंबई में अपने स्कूल अल्मा माटेर,मानेकजी कूपर पहुंचीं.इस दौरान उन्होंने फिल्म का गाना भी लॉन्च किया.इस दौरान रानी ने कहा,'अपने स्कूल वापस लौटना हमेशा अच्छा लगता है.मैं अपने एक्स टीचर्स को आज धन्यवाद देना चाहती हूं.मिसेज मिश्रा,मिसेज डिसूजा,मिसेज सेतू,मिसेज वकील,मिसेज भाटिया.मैं आपको यहाँ देखकर बेहद खुश हूं.'

Hichki-Rani-School

हिचकी बहुत ही स्पेशल फिल्म है जहां मैं टीचर का रोल प्ले कर रही हूं तो मैंने सोचा मानेकजी कूपर से अच्छी और कोई जगह नहीं हो सकती जहां मैं फिल्म का गाना लॉन्च करूं.मैं आशा करती हूं कि आप सब हिचकी देखें और मुझे बताएं कि मैंने आपका रोल कैसा प्ले किया.

Hichki-Rani-School

मुझे सारे अनुभव स्कूल में हुए.आप लोगों ने जैसा मुझे सिखाया,मैंने आप सबसे इस रोल के लिए प्रेरणा ली और एक अच्छी टीचर बनने की कोशिश की.इस दौरान हिचकी के बारे में और बात  करते हुए रानी ने कहा,ये कहानी है अपनी कमजोरियों को अपनी ताकत में बदलने की.यही मुझे मेरी टीचर्स ने सिखाया है.

Hichki-Rani-School

मैंने मिसेज दादरकर से बहुत कुछ सीखा जो कि मुझे हिस्ट्री,इंग्लिश लिट्रेचर पढ़ाया करती थीं.तो मैं जैसा बोलती हूं,मैंने काफी कुछ मिसेज दादरकर से ही सीखा है.वैसे इस दौरान सिर्फ रानी ने ही अपने टीचर्स की तारीफ नहीं की बल्कि उनके टीचर्स ने भी रानी के बारे में कुछ बातें शेयर कीं.

Hichki-Rani-School

मिसेज दादरकर ने कहा,रानी न सिर्फ अपने टीचर्स बल्कि अपनी फैमिली,अपने फ्रेंड्स,भाई राजा की बहुत इज्जत करती थीं.मुझे याद है कि एक बार मैंने उनसे पूछा था कि आप बड़ी होकर क्या बनोगी तो उन्होंने कहा था,मैं कभी भी एक्ट्रेस नहीं बनूंगी,मुझे आपकी तरह टीचर बनना है.

Hichki-Rani-School-

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive