अभिनेता अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ नेताओं को फॉलो करना शुरू किया है, जिसके चलते कांग्रेस में उनकी अचानक जागी दिलचस्पी को लेकर कई तरह की अटकलें लगने लगी हैं. पहले उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी के आधिकारिक ट्विटर आकउंट को फॉलो किया, फिर पी चिदंबरम, कपिल सिब्बल, अहमद पटेल, अशोक गहलोत, अजय माकन, ज्योतिरादित्य सिंधिया, सचिन पायलट और सीपी जोशी को इस महीने से फॉलो करना शुरू किया.
नेहरू-गांधी परिवार और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के बेहद करीबी रहे अमिताभ इस समय गुजरात के ब्रैंड एंबैसडर हैं. उनके ट्विटर पर 33 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर हैं. अमिताभ केवल 1,689 लोगों को ही फॉलो करते हैं. अमिताभ के कांग्रेस के कुछ नेताओं को फॉलो करना पार्टी के कुछ नेताओं को अचंभित कर रहा है.
हाल में अमिताभ ने मनीष तिवारी, शकील अहमद, संजय निरूपम, रणदीप सुरजेवाला, प्रियंका चतुर्वेदी और संजय झा को भी ट्विटर पर फॉलो करना शुरू किया है. कांग्रेस और विपक्ष के कुछ नेताओं के प्रति अचानक जगे उनके इस प्रेम से खुद पार्टी भी हैरत में है. बच्चन अब आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव, उनकी बेटी मीसा भारती, जेडीयू चीफ और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, सीताराम येचुरी, उमर अब्दुल्ला, सुप्रिया सुले और आरजेडी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल को भी फॉलो कर रहे हैं.
बिग बी इसके अलावा आम आदमी पार्टी के मनीष सिसोदिया, गोपाल राय, संजय सिंह, कुमार विश्वास और आशीष खेतान को भी फॉलो करते हैं. अमिताभ बीजेपी नेताओं को भी फॉलो करते हैं, इनमें नितिन गडकरी भी शामिल हैं. बिग बी सुरेश प्रभु को भी फॉलो करते हैं.
बिग बी की तरह अब सुपरस्टार शाहरुख खान के भी ट्विटर पर तीन करोड़ 29 लाख प्रशंसक हैं. ट्विटर के अलावा अमिताभ अन्य सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर भी काफी सक्रिय हैं और अपने ब्लॉग को लेकर भी वह हमेशा चर्चा में रहते हैं. बता दें, इन दिनों महानायक आमिर खान के साथ फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ और ऋषि कपूर के साथ फिल्म ‘102 नॉट आउट’ की शूटिंग में बिजी हैं.