देश में भले ही अच्छे दिन आने की बात कही जा रही है, लेकिन कपिल शर्मा के बुरे दिन खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं. कपिल ने इस बार सीधे शिवसेना और महाराष्ट्र नव निर्माण सेना से पंगा ले लिया है. अब उन्हें खुलेआम धमकियां मिल रह है. लोग उन्हें दो टके का और चंद रुपयों में बिकने वाला कह रहे हैं. इतना ही नहीं MNS के नेता लगातार कपिल से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं मिल रहा है.
दरअसल कपिल शर्मा की इस पंगे की वजह है उनके द्वारा दुबई में पाकिस्तान सुपर लीग के लॉन्चिंग सेरेमनी में परफॉर्म करना. बस यही बात लोगों को बेहद नागवार गुजरी है. इसके बाद से कपिल को सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल किया जा रहा है. उनकी इस हरकत से भारत में फैंस काफी नाराज हो गए हैं. वहीं दूसरी तरफ कपिल के इस हरकत के बाद शिवसेना और एमएनएस आग बबूला हो गई है.
दोनों ने ही कड़ा विरोध करते हुए कपिल से सवाल पूछा है कि क्या उन्हें भारत में किसी तरह की कोई तकलीफ थी, जो उन्हें पाकिस्तान तक जाना पड़ा. क्या कपिल ये भूल गए हैं की जिस पाकिस्तान के लिए वो परफॉमेंस दे रहे हैं, उसी की नापाक हरकत की वजह से हमारे सैंकड़ो सैनिक शहीद हो चुके हैं.
यह कहना है शिवसेना और MNS का
शिव सेना नेता अनिल परब ने कहा कि, 'कपिल शर्मा ने पैसों के खातिर बेहद घटिया हरकत की है. उन्होंने भारत के सम्मान को बेचा है. कपिल जैसे लोगों के लिए देश मायने नहीं रखता, वो सिर्फ पैसा कमाना चाहते हैं.' वहीं महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना नेता अमय खोपकर ने कहा, 'कपिल को शर्म आनी चाहिए. आज बॉर्डर पर इतना तनाव है, पाकिस्तान अपने कायरतापूर्वक हरकत से बाज नहीं आ रहा है और वो पैसों के लिए ये सब कर रहे हैं. अब तक मैं उसका फैन था लेकिन अब नहीं.'