रानी मुखर्जी फिल्म 'हिचकी' की पहली स्क्रीनिंग होस्ट करेंगी. स्क्रीनिंग इसलिए भी खास है क्यूंकि यह रियल लाइफ टीचर्स के लिए रखी जाएगी. बता दें, 'हिचकी' में रानी मुखर्जी नैना माथुर नाम की एक टीचर का किरदार निभा रही हैं. जिसे टॉरेट सिंड्रोंम नामक एक बीमारी होती है. इस वजह से उसे लगातार हिचकी आती है, जो उसके करियर के लिए एक रुकावट बनती है. सिद्धार्थ पी मल्होत्रा के निर्देशन में बनी इस फिल्म को रानी मुखर्जी के फिल्ममेकर पति आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया है.
दरअसल, हिचकी नैना माथुर नाम की महिला की पॉजिटिव कहानी हैं, जो अपनी कमजोरियों से ऊपर उठने की कोशिश करती हैं और युवाओं के लिए इंस्पिरेशन बनती हैं. यशराज फिल्म्स के वाईस प्रेडिडेन्ट मनन मेहता का कहना है कि हम अपनी फिल्म पहले देश भर के टीचरों को दिखाना चाहते हैं और जानना चाहते है कि वो इस फिल्म के बारे में क्या सोचते हैं. हम देशभर के 319 टीचरों को फिल्म दिखा रहे हैं.
फिल्म में नैना को कहनी को हाईलाइट किया हैं, जिसे कहा जाता है कि अपनी इस बिमारी की वजह से कभी टीचर नहीं बन सकती. फिल्म का निर्माण मनीष शर्मा कर रहे हैं और निर्देशक सिद्धार्थ मल्होत्रा कर रहे हैं. फिल्म 23 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.