By  
on  

जन्मदिन विशेष: बतौर बैकग्राउंड डांसर काम कर चुके शाहिद, आज छू रहे हैं सफलता की बुलंदियों को

फिल्म पद्मावत में अपनी बेहतरीन कलाकारी का प्रदर्शन कर लोगों के बीच चर्चा में छाए रहनेवाले शाहिद कपूर का आज 37 वा जन्मदिन है. आज बॉलीवुड में शोहरत पाकर शाहिद कपूर लोगों के बीच फेमस एक्टर के रूप में उभरे हैं. लेकिन एक समय ऐसा भी था, जब वे बतौर स्टर्लिंग एक्टर काम करते थे. हम बात कर रहे हैं आज से कई साल पहले की, जब शाहिद कपूर ने कॉम्प्लैन की ऐड में काम किया था.

इसके बाद शाहिद ने कई बड़े नाम जैसे करिश्मा कपूर और ऐश्वर्या राय के साथ बैकग्राउंड डांसर के रूप में काम किया. ऐश्वर्या राय की फिल्म ताल, जो 1999 में रिलीज हुई थी, इस फिल्म में शाहिद को बैकग्राउंड डांसर के रूप में देखा जा सकता है. वहीं 1997 में फिल्म दिल तो पागल है के गाने 'ले गई ले गई' में उन्हें करिश्मा कपूर के पीछे डांस करते हुए देखा जा सकता है. लेकिन कहते हैं ना कि बुरे दिन देर तक नहीं टिकते, शाहिद के बुरे दिन भी साल 2003 में आई उनकी पहली फिल्म इश्क-विश्क के साथ खत्म हो गए और उन्होंने बॉलीवुड में अपना पहला डेब्यू किया. इस फिल्म में वे अमृता राव के साथ नजर आए थे. यह फिल्म बड़े पर्दे पर सुपरहिट साबित हुई और इसके बाद से शाहिद कपूर के अच्छे दिन शुरू हो गए.

shahid kapoor padmavat

ऐसा था शाहिद का शुरूआती जीवन

अभिनेता पंकज कपूर और नीलिमा अजीम के बेटे शाहिद का जन्म दिल्ली में हुआ था. जब वे 3 साल के थे, तभी उनके माता-पिता अलग हो गए और शाहिद अपनी मां के साथ रहने लगे. उस समय उनके साथ उनके नाना-नानी भी रहा करते थे, जो रशियन मैगजीन के लिए बतौर जर्नलिस्ट काम करते थे. शाहिद को अपने दादा से काफी लगाव था. उनकी मां 10 साल की उम्र में शाहिद को लेकर वापस मुंबई आ गई, जिसके बाद उन्होंने राजेश खट्टर से शादी की और 2001 में वे अलग भी हो गए.

शाहिद ने दिल्ली के ज्ञान भारती स्कूल से प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण की और बाद में मुंबई के राजहंस विद्यालय में वह पढ़ चुके हैं. उन्होंने अपनी कॉलेज की पढ़ाई मीठीबाई कॉलेज से पूरी की. 10 साल की उम्र में शाहिद मुंबई आए और श्यामक डावर की अकैडमी में शामिल हो गए, इसी के बाद उन्होंने बतौर बैकग्राउंड डांसर कुछ फिल्मों में काम किया और कई म्यूजिक वीडियो में भी नजर आए.

करियर 

साल 2003 में आई उनकी पहली फिल्म इश्क-विश्क बड़े परदे पर सुपर हिट साबित हुई, जिसके लिए उन्हें बेस्ट मेल डेब्यू का अवार्ड मिला। इस फिल्म के बाद उन्होंने कई छोटी-बड़ी फिल्में की, लेकिन वह बड़े पर्दे पर अपना कमाल नहीं दिखा पाई. 2006 में अमृता राव के साथ आई फिल्म विवाह उनकी दूसरी बड़ी हिट फिल्म रही और 2007 में फिल्म जब वी मेट तीसरी. उन्हें इस फिल्म के लिए फिल्मफेयर द्वारा बेस्ट एक्टर के लिए नामांकित किया गया. हालांकि इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में सह कलाकार और अभिनेता के रूप में काम किया. उन्हें अब तक 2 फिल्म फेयर अवार्ड मिल चुके हैं. शाहिद को फिल्म इश्क विश्क के लिए बेस्ट मेल डेब्यू और हैदर के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिल चुका है. इसके साथ जब भी मेट और कमीने के लिए बेस्ट एक्टर के लिए उनका नाम नामांकित किया गया था.

उनकी सफल फिल्मों के रूप में जब वी मेट, विवाह और हैदर शामिल है. हैदर के लिए उन्हें फिल्मफेयर अवार्ड मिला. इसमें उनके शानदार अभिनय ने प्रशंसकों का दिल जीत लिया।वह बॉलीवुड में चॉकलेट बॉय के रूप में प्रसिद्ध हैं. शाहिद की माने तो फिल्म कमीने के लिए पूरे 1 साल की मेहनत के बाद उन्हें परफेक्ट बॉडी मिली, जिसके बाद वे रोजाना इसे मेंटेन करने में के लिए मेहनत करते हैं.

खबरों में रही निजी जिंदगी

बात करें उनकी लव लाइफ की तो उनका नाम बॉलीवुड की कई अदाकाराओं के साथ जुड़ा, जिसमें करीना कपूर, अमृता राव, प्रियंका चोपड़ा, बिपाशा बसु, विद्या बालन, अनुष्का शर्मा और सोनाक्षी सिन्हा का नाम एक है. करीना कपूर के साथ उनका रिश्ता जगजाहिर रहा, हालांकि करीना कपूर से रिश्ता टूटने के बाद उन्होंने मीरा राजपूत के साथ सात फेरे ले लिए और आज उनकी बेटी मीशा कपूर बॉलीवुड की फेमस स्टार किड के रूप में लोगों के बीच जानी जाती है.

अनसुनी बातें

बता दें कि शाहिद कपूर अपने पासपोर्ट में अपने सौतेले पिता का सरनेम खट्टर का इस्तेमाल करते हैं. शाहिद का पहला प्यार करीना नहीं, बल्कि हर्षिता भट्ट थी, जो आर्यन के म्यूजिक एल्बम में उनकी को-स्टार थी. यह बात शायद बहुत कम लोगों को पता हो, लेकिन शाहिद कपूर नसीरुद्दीन शाह के सौतेले भतीजे भी हैं.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive