2016 में आई फिल्म 'फोबिया' को मिले अच्छे रिस्पांस के बाद इसके निर्माताओं ने इस फिल्म की सीरीज प्लान करने की सोची है.डायरेक्टर पवन कृपलानी ने पूरा एक साल फिल्म को लेकर रिसर्च की और हम सुन रहे हैं कि वह फोबिया 2 की स्क्रिप्ट रेडी करके फिल्म का दूसरा पार्ट फोबिया 2 बनाने को पूरी तरह तैयार हैं.इस बार फिल्म में एक ऐसे व्यक्ति की कहानी दिखाई जाएगी जिसे ऊंचाई से डर लगता है.
इस रोल को निभाने के लिए डायरेक्टर ने नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी को साइन कर लिया है.जब हमने प्रोड्यूसर विकी राजानी से इस बारे में बात की तो उन्होंने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा,हां,हम स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं और अब ये लगभग पूरी तरह से तैयार है.इस फिल्म की शूटिंग हम इस साल के अंत तक शुरू करेंगे और इसे अगले साल शुरू किया जाएगा.नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के साथ काम करना बेहद उत्साहित साबित होगा.
वैसे आपको बता दें कि फोबिया में राधिका आप्टे नजर आईं थीं लेकिन उन्हें इस फिल्म में जगह नहीं दी गई है बल्कि उनकी जगह नवाज़ को साइन किया गया है.राधिका की फोबिया में एक्टिंग को लेकर जबरदस्त तारीफ हुई थी.ऐसे में उन्हें फिल्म में जगह न मिलने थोड़ा चौंकाने वाला है.वह हाल ही में रिलीज़ हुई पैडमैन में भी एक सशक्त किरदार निभाती दिखी है.
वहीँ, नवाज़ इन दिनों बाल ठाकरे की बायोपिक की शूटिंग में व्यस्त हैं.पिछले साल उनकी छह फिल्में रिलीज़ हुई थीं.इनमें हरामखोर,मॉम,बाबू मोशाय बंदूकबाज,रईस और मुन्ना माइकल और मानसून शूटआउट जैसी फ़िल्में शामिल हैं.2018 में उनकी दो फिल्में रिलीज़ होंगी.इनमें बाल ठाकरे की बायोपिक और मंटो की बायोपिक शामिल हैं.