अपनी खूबसूरती और बेहतरीन अभिनय से करोड़ों दिलों पर राज करनेवाली एक्ट्रेस श्रीदेवी अब हमारे बीच नहीं रही लेकिन उनकी मौजूदगी हमेशा उनके फैंस और चाहनेवालों के दिलों में हमेशा जिंदा रहेगी.
80 और 90 के दशक में श्रीदेवी ने अपनी खूबसूरती से फिल्म जगत में खलबली मचा रखी थी. हर डायरेक्टर उन्हें अपनी फिल्म के लिए साइन करना चाहता था. यूं तो श्री ने चार साल की उम्र से ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया लेकिन उनकी पहली फिल्म 1979 में आई 'सोलवां' सावन थीं. जितेंद्र के साथ वो फिल्म 'हिम्मतवाला' में दिखाई दीं और यहीं से उनके फिल्मी करियर ने उड़ान भरी.
श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को भारत आने में इस वजह से देरी हो रही हैं
अपने करियर में अभिनेत्री ने कई फिल्में की और फिल्म में एक से बढ़कर एक दमदार रोल निभाया. अपने जमाने की पहली फीमेल सुपरस्टार का खिताब भी श्रीदेवी ने अपने नाम किया. साल 2017 में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने श्रीदेवी को पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया. इसके अलावा चार फिल्मफेयर अवॉर्ड के खिताब से भी श्रीदेवी को सम्मानित किया गया हैं.
फिल्मी करियर
वर्ष 1983 में फिल्म सदमा में श्रीदेवी दक्षिण सिनेमा के अभिनेता कमल हासन संग नजर आई. इस फिल्म में उनके अभिनय को देख आलोचक भी दंग रह गए. श्रीदेवी को फिल्म सदमा के लिए पहली बार फिल्मफेयर अवार्ड्स में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का नामंकन मिला था. 1986 में आई 'नगीना' में इच्छाधारी नागिन का किरदार निभा श्रीदेवी ने सबको चौंका दिया. फिल्म का गान 'मैं तेरी दुश्मन, दुश्मन तू मेरा' गाना आइकॉनिक गाना बन गया.
1987 में आई फिल्म मिस्टर इंडिया में श्रीदेवी ने जर्नलिस्ट का किरदार निभाया था. फिल्म के लिए श्रीदेवी की मां ने बोनी कपूर से 10 लाख रुपये फीस मांगी थीं लेकिन बोनी कपूर ने 11 लाख रुपये दिए. फिल्म मिस्टर इंडिया का गाना हवा-हवाई आज भी दर्शकों के जुबान पर रहता है. उस दौर में श्री देवी और अनिल कपूर का रेन डांस सांग काटे नहीं कटते आज भी बारिश के गानों में पहले नंबर पर है.
श्रीदेवी की पॉपुलर फिल्में
सोलवां सावन, जुली,सदमा, हिम्मतवाला,जाग उठा इंसान, अक्लमंद, इंकलाब, तोहफा, आखिरी रास्ता, सरफरोश, बलिदान, नया कदम, नगीना, घर संसार, नया कदम ,मकसद, सुल्तान, आग और शोला, भगवान, जांबांज, वतन के रखवाले, जवाब हम देंगे, औलाद, नजराना,कर्मा, हिम्मत और मेहनत, मिस्टर इंडिया, निगाहें, जोशीले ,गैर कानूनी, चालबाज, खुदा गवाह, लम्हे, हीर रांझा, चांदनी, रूप की रानी चोरों का राजा, चंद्रमुखी, चांद का टुकड़ा, गुमराह,लाडला, आर्मी, जुदाई, हल्ला बोल, इंग्लिश विंग्लिश.