By  
on  

श्रीदेवी और जयललिता के बीच था ये कनेक्शन,क्या आप जानते हैं ?

फिल्म इंडस्ट्री और बॉलीवुड के फैन्स श्रीदेवी की मौत से सदमे में हैं.इंडिया की पहली सुपरस्टार श्रीदेवी को याद करते और श्रद्धांजलि देते हुए सोशल मीडिया पर लाखों मैसेजेस आ रहे हैं.हर कोई उनकी मौत से गमगीन है.वैसे श्रीदेवी का बॉलीवुड से ही नहीं,साउथ इंडस्ट्री से भी गहरा नाता रहा है.उनके पचास साल लंबे फ़िल्मी करियर की शुरुआत ही दरअसल एक तमिल फिल्म से हुई थी.

इस फिल्म का नाम थुनाइवन था जो कि 1967 में आई थी.इस फिल्म से श्रीदेवी ने पहली बार फ़िल्मी दुनिया में कदम रखा था.वैसे इससे भी दिलचस्प बात ये है कि इस फिल्म में उन्होंने उस ज़माने की स्टार कही जाने वाली जयललिता के साथ काम किया था.तब श्रीदेवी की उम्र सिर्फ चार साल थी और उन्होंने फिल्म में लॉर्ड मुरुगा का किरदार निभाया था.वहीं जयललिता ने फिल्म में मां शक्ति का रोल निभाया था.

जयललिता की मौत दो साल पहले ही हुई है और उन्हें याद करते हुए श्रीदेवी ने एक बार कहा था,'जयललिता बहुत ही संस्कारी,आदर्शवादी और केयरिंग लेडी थी,मैं खुशनसीब हूं जो मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिला'.आपको बता दें कि श्रीदेवी और जयललिता में केवल यही एक कनेक्शन नहीं है.श्रीदेवी की मौत दरअसल उसी दिन हुई है जिसदिन जयललिता की बर्थ एनिवर्सरी थी.

24 फरवरी 2018 को श्रीदेवी की डेथ की खबर ने सबको चौंका दिया था,वहीं जयललिता की भी इसी दिन बर्थ एनिवर्सरी थी.जयललिता के अलावा श्रीदेवी का एक और एक्ट्रेस से कनेक्शन था और वह थीं दिव्या भारती.श्रीदेवी की मौत से एक दिन पहले दिव्या भारती की बर्थ एनिवर्सरी थी जिनकी मौत के बाद श्रीदेवी ने उन्हें फिल्म लाडला में रिप्लेस किया था.5 अप्रैल 1993 को उनकी मौत के बाद कई फ़िल्में अटक गई थीं जिनमें से एक थी लाडला.इस फिल्म की अस्सी प्रतिशत शूटिंग पूरी हो चुकी थी लेकिन दिव्या की मौत के कारण फिल्म अटक गई और फिर इसे श्रीदेवी के साथ दोबारा बनाया गया.

 

 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive