By  
on  

UAE में इंडिया के राजदूत बोले,'श्रीदेवी की मौत पर कयास समझ से परे'

श्रीदेवी का शव मौत के दिन बाद भी इंडिया नहीं आ सका है.इसे 27 फरवरी को दुबई से इंडिया लाया जा सकता है.इसी बीच यूएई में इंडिया के राजदूत नवदीप सिंह सूरी ने कहा है, श्रीदेवी की मौत में मीडिया इंटरेस्ट समझ में आता है लेकिन तरह-तरह के कयास समझ से परे हैं.गौर् किया जाए कि हम दुबई की अथॉरिटीज के साथ काम कर रहे हैं और पूरी कोशिश में हैं कि श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को जल्द से जल्द इंडिया भिजवा दें.

हम अपना जॉब कर रहे हैं.हम श्रीदेवी की फैमिली और उनके वेल-विशर्स के साथ रेगुलर टच में हैं.हम उनका दर्द समझ सकते हैं.हमारे अनुभव के मुताबिक ऐसे केसेस में पूरी प्रोसेस होने में दो से तीन दिन लगते हैं.हम इस मामले को पूरी तरह से एक्सपर्ट्स पर छोड़ते हैं कि वह मौत के कारणों का पता लगा सकें.

इससे पहले श्रीदेवी की ऑटोप्सी रिपोर्ट सामने आई जिसमें उनकी मौत की वजह डूबना बताया गया है.इससे पहले कार्डियक अरेस्ट से मौत होने की संभावना जताई गई थी.कयास हैं कि श्रीदेवी होटल के बाथटब में गिर गईं जिससे उनकी मौत हो गई.उनके शरीर में अल्कोहल के अंश भी मिले जिससे उनके उस दौरान शराब के नशे में होने के कयास लग रहे हैं.बोनी कपूर सहित उनके बाकी फैमिली मेंबर्स से भी दुबई पुलिस ने लंबी पूछताछ की है और कई अन्य प्रक्रिया भी जारी है.

श्रीदेवी के शरीर पर लेप लगने की प्रक्रिया 27 फरवरी को होगी और उसके बाद उन्हें परिवारजनों को शव इंडिया लाने की अनुमति दी जाएगी.इस बीच बोनी कपूर के छोटे भाई अनिल कपूर के घर पर सांत्वना देने वालों की लाइन लगी हुई है.माधुरी दीक्षित,रणवीर सिंह,शबाना आजमी,करन जौहर,सारा अली खान समेत कई सेलेब्स अब तक उनके घर विजिट कर चुके हैं.

 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive