श्रीदेवी की मौत की जांच में एक नए मोड़ में यह पता चला है कि अर्जुन कपूर मंगलवार सुबह दुबई में रवाना हो गए थे ताकि वह अपने पिता बोनी कपूर से जुमेराह अमीरात टावर्स में मुलाकात करें और इस दुख की घड़ी में उनका सहारा बनें. जुमेराह अमीरात टावर्स वही जगह है जहां शनिवार को बॉलीवुड की 'चांदनी' श्रीदेवी की मौत हो गई थी.
ऐसा माना जा रहा है कि अर्जुन कपूर वापस श्रीदेवी के पार्थिव शरीर के साथ लौटेंगे. माना जा रहा है कि दुबई पुलिस को शरीर को मुंबई ले जाने की अनुमति दी गई है, लेकिन अभी तक कोई नहीं जानता कि क्या बोनी को इसके साथ जाने की अनुमति होगी.
https://twitter.com/ANI/status/968388603779977217
श्रीदेवी की बेटी यानी सौतेली बहनों के साथ अपने रिश्तों को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में एक वेबसाइट को अर्जुन कपूर ने बताया था कि वे कभी जाह्नवी और खुशी कपूर से मिलते नहीं है इसलिए इनके साथ कोई संबंध ही नहीं है. अर्जुन अपनी फैमिली के बारे में कम ही बात करते हैं. अर्जुन की अपनी र्स्वगवासी मां के साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग थी और उनके मरने के बाद अर्जुन अपनी बहन और दादी के काफी करीब हैं. मां की मौत के बाद अर्जुन के ऊपर उनकी बहन की सारी जिम्मेदारी आ गई और रातों-रात वह अपनी बहन के पैरेंट बन गए थे जिसके लिए वह उस वक्त तैयार नहीं थे. लेकिन दोनों भाई-बहन ने एक-दूसरे को संभाला और इन्हें अक्सर ही साथ में हैंगआउट करते देखा जा सकता है.
अर्जुन कपूर की मां मोना कपूर की मौत कैंसर से 2012 में हुई थी. उस वक्त अर्जुन कपूर बॉलीवुड में फिल्म 'इश्कजादे' से डेब्यू करने को तैयार थे.