By  
on  

श्रीदेवी की मौत पर मीडिया के रवैये पर भड़के सेलिब्रिटीज, ट्विटर पर लगाई लताड़

श्रीदेवी के अवसान के बाद हाल ही में आई खबरों की मानें तो उनका पार्थिव शरीर दुबई एयरपोर्ट पहुंच चुका है. बोनी कपूर और परिवार के लोग पार्थिव शरीर के साथ इस वक्त मौजूद हैं. जहां एक ओर पूरे 64 घंटे बाद श्रीदेवी का शव आखिरकार भारत आने को तैयार है, वहीं दूसरी ओर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के कुछ टीवी चैनल निचले स्तर की पत्रकारिता का उदाहरण पेश करने से बाज नहीं आ रहे.

हम बात कर रहे हैं उन टीवी चैनल्स की, जिन्होंने श्रीदेवी की मौत के बाद उन्हें लेकर लोगों के बीच अफवाहें फैलाने का काम किया है. उन्होंने श्रीदेवी की इज्जत का ख्याल ना करते हुए उनकी मौत से जुड़ी खबरों को सनसनीखेज तौर पर पेश करने का काम किया है. यही वजह है कि बॉलीवुड की कुछ सेलेब्रिटीज मीडिया की इस हरकत पर बेहद गुस्सा हुए हैं. इस बात को लेकर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने अपने ट्विटर हैंडल से मीडिया को लताड़ लगाते हुए ऐसा ना करने की हिदायत दी है.

https://twitter.com/thevirdas/status/968188841327816705

https://twitter.com/taapsee/status/968412640383942656

https://twitter.com/sonalchauhan7/status/968414715901865984

https://twitter.com/ivdsai/status/968411361373052929

https://twitter.com/RanaDaggubati/status/968414511827791872

https://twitter.com/renukash/status/968151961278341120

https://twitter.com/vidya_balan/status/968163385148928002

https://twitter.com/chintskap/status/967726133897777152

 

इससे पहले श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को लेप लगाने का काम पूरे करीब एक घंटे तक चला. जिसके बाद पूरे सम्मान के साथ उनकी बॉडी को ताबूत में रखा गया. सूत्र बताते हैं कि, उसके बाद बोनी और श्रीदेवी के दुबई के दोस्त और रिश्तेदारों ने फूल चढ़कर उन्हें आखरी श्रद्धांजलि दी. इसके बाद परिवार ताबूत के साथ एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए हैं.

अब तक इस केस एक के बाद एक नए मोड़ आ रहे थें. सूत्रों की मानें तो बोनी कपूर का पासपोर्ट दुबई पुलिस ने जब्त कर लिया था और उन्हें बिना इजाजत दुबई ना छोड़ने का ऑर्डर दिया. श्रीदेवी के सौतेले बेटे अर्जुन सुबह चार बजे ही अभिनेत्री का पार्थिव शरीर लेने दुबई पहुंचे गए.

कुछ देर पहले कन्फर्म हुआ कि श्रीदेवी की मौत से जुड़े सभी केस की पूछताछ पूरी हो गई हैं और इसके साथ ही केस को ही केस को भी क्लोज कर दिया गया हैं.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive