By  
on  

मुंबई पहुंचा श्रीदेवी का पार्थिव शरीर, सफ़ेद फूलों से सजाया गया घर

कई घंटों के लंबे इंतज़ार के बाद आखिरकार अभिनेत्री श्रीदेवी का पार्थिव शरीर मुंबई एयरपोर्ट पर पहुँच गया है.अब यहाँ से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अभिनेत्री का शव उनके पुराने घर वर्सोवा के 'भाग्य बंगला' ले जाया जाएगा. जानकारी के मुताबिक रात भर इसी बंगले में अभिनेत्री का शव रखा जाएगा.
उसके बाद अगले दिन यानी बुधवार सुबह करीब 7 बजे के आस-पास उनका पार्थिव शरीर वहां से कुछ ही दूरी पर 'सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब' में ले जाया जाएगा. जहाँ पर उनके नाते-रिश्तेदार और चाहने वाले लोग उनका अंतिम दर्शन करेंगे.बता दें कि इसी 'सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स' क्लब से उनकी अंतिम यात्रा की शुरुआत होगी.बुधवार दोपहर करीब तीन बजे के आस पास उन्हें पंचतत्त्व में विलीन किया जायेगा.

बता दें कि श्रीदेवी के पार्थिव शरीर का एम्बाल्मिंग करने के बाद दुबई के सरकारी वकील की इजाजत मिलने पर 27 फरवरी की दोपहर को इसे परिवार को सौंप दिया गया था.वहीं, दुबई पुलिस ने श्रीदेवी के मौत पर सस्पेंस को खत्म करते हुए श्रीदेवी केस को बंद कर दिया है.

सफ़ेद रंग में रंगा स्पोर्ट्स क्लब और श्री का घर

श्रीदेवी के अंतिम यात्रा के लिए उनके बंगले और स्पोर्ट्स क्लब को सफ़ेद रंग में तब्दील कर दिया गया है. बंगले और क्लब को सफ़ेद कलर और फूल से सजाया जा रहा है. अभिनेत्री श्रीदेवी को सफ़ेद रंग बेहद ही पसंद था. उन्होंने एक बार अपनी इच्छा जाहिर करते हुए कहा था कि उनकी मौत के बाद जब उनकी अंतिम यात्रा निकाली जाए तो उन्हें सफ़ेद कलर के फूलों से सजाया जाए.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive