By  
on  

श्रीदेवी को मिलेगा राजकीय सम्मान, दी जाएगी सलामी

फैंस और अपने चाहनेवालों की आंखों को नम कर श्रीदेवी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया हैं लेकिन सिनेमा जगत में दिए उनके योगदान को अनदेखा नहीं किया जा सकता.

महाराष्ट्र सरकार ने आखिरी सफर में अभिनेत्री को राजकीय सम्मान देने का फैसला किया हैं. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई पुलिस कमिश्नर दत्ता पडसलगीकर से दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी को पुलिस बैंड के साथ सलामी देने का का फैसला किया, जिसके बाद सारी तैयारियां शुरू हो गई. राजकीय सम्मान राजनीति, लिटरेचर, लॉ, साइंस और कला के छेत्र में दिए योगदान के लिए दिया जाता हैं. केबिनेट मिनिस्टर से विचार विमर्श करने के बाद यह फैसला चीफ मिनिस्टर द्वारा लिया जाता हैं.

अभिनेत्री श्रीदेवी ने 50 सालों तक फिल्म इंडस्ट्री पर राज किया हैं. चार साल की उम्र से उन्होंने फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था. उनकी पहली फिल्म 1967 में आयी फिल्म 'कंदन करुणाई' थीं. 50 साल के फ़िल्मी करियर में उन्होंने हिंदी, तमिल तेलगु, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों में काम किया हैं. इसके बाद वह बॉलीवुड की पहली फीमेल सुपरस्टार कहलाई थीं. श्रीदेवी को चार फिल्मफेयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया हैं. 2013 में भारतीय सिनेमा में दिए महत्वपूर्ण योगदान के लिए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के हाथों उन्हें पद्मश्री से भी नवाजा गया.

श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेटा जाएगा और फिर उसके बाद उनके गन की सलामी दी जाएगी. सलामी के बाद बॉडी को पवन हंस श्मशान घाट लेके जाया जाएगा और मुखाग्नि दी जाएगी.

Recommended

PeepingMoon Exclusive