अंतिम यात्रा पर निकली बॉलीवुड की 'चांदनी', ट्रक पर बोनी के साथ बेटा अर्जुन कपूर भी मौजूद हैं. अंतिम संस्कार दोपहर करीब 3.30 बजे विले पार्ले के पवन हंस श्मशान गृह में किया जाएगा.
बॉलीवुड अदाकारा श्रीदेवी अपने अंतिम सफर कि तरफ निकल गईं हैं. उनका अंतिम संस्कार दोपहर करीब 3.30 बजे विले पार्ले के पवन हंस श्मशान गृह में किया जाएगा. सफेद फूलों से सजे ट्रक पर उनका पूरा परिवार मौजूद है. फूलों और पार्थिव शरीर से लदे ट्रक पर बोनी कपूर, अर्जुन कपूर समेत पूरा परिवार मौजूद है. ट्रक के पीछे कई बॉलीवुड सितारे और हजारों की भीड़ चल रही है. श्रीदेवी का पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपटा हुआ है.
https://twitter.com/PeepingMoon/status/968778260485206017
सबसे पहले श्रीदेवी को मुम्बई पुलिस कि तरफ से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. मुंबई पुलिस के जवानों ने उन्हें तीन राउंड फायरिंग कर सलामी भी दी . फिर सेलिब्रेशन क्लब से तिरंगे में लपेट कर उनका पार्थिव शरीर को फूलों से सजे ट्रक पर रखा गया.
https://twitter.com/PeepingMoon/status/968773717106024448
इस पल पूरा कपूर परिवार बेहद भावुक नज़र आ रहा है. बोनी और उनके पूरे के लिए ये बड़ा भावुक क्षण है,. ट्रक पर आगे कि तरफ खड़े बोनी कपूर श्रीदेवी के पार्थिव शरीर से भरे शीशे के बॉक्स को पकड़कर खड़े हैं, छोटे भाई अनिल कपूर भी उनके साथ इस ट्रक पर उनके साथ हैं. अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर भी इसी ट्रक पर श्रीदेवी के बगल में खड़े हैं.