27 फरवरी को जब श्रीदेवी का शव दुबई से उनके मुंबई स्थित घर लाया गया तो उनकी सत्रह साल की छोटी बेटी ख़ुशी का रो-रोकर बुरा हाल था.वह अपनी अम्मा को ऐसे देख बेहाल थीं,फिर खुद को संभाला लेकिन जैसे ही आज अंतिम यात्रा के लिए श्रीदेवी को जब तिरंगे में लपेटा गया और ख़ुशी को भी ऐसा करने को कहा गया तो उनके सब्र का बांध एक बार फिर टूट गया.वह बहुत रोईं क्योंकि अब उन्हें अपनी मां का चेहरा कभी देखने को नहीं मिलेगा.
ख़ुशी की हालत देख उनकी सौतेली बहन अंशुला उन्हें सांत्वना देने के लिए दौड़ी चली आईं और उन्हें चुप कराया.दरअसल अंशुला कम उम्र में मां को खोने का दर्द समझ सकती है क्योंकि उनकी मां मोना कपूर भी उन्हें 2013 में ऐसे ही छोड़कर सदा के लिए दुनिया से चली गई थीं.अंशुला के अलावा ख़ुशी और जाह्नवी की कजिन सोनम कपूर ने भी उन्हें इमोशनली बहुत संभाला.वह उनके साथ साएं की तरह रहीं और उन्हें सहलाती रहीं.
अर्जुन कपूर ने अपने चेहरे से भले ही कोई भाव जाहिर नहीं होने दिए लेकिन वह चुपचाप चट्टान की तरह खड़े रहे.उन्होंने अपनी फिल्म की शूटिंग कैंसिल कर दी और अपनी सौतेली मां का पार्थिव शरीर लाने दुबई गए.वह अपनी बहनों और पिता बोनी कपूर को भी संभालते रहे.श्रीदेवी की अंतिम यात्रा में हिस्सा लेने के लिए बड़ी संख्या में बॉलीवुड सेलेब्रिटीज पहुंचे.बोनी ने श्रीदेवी की चिता को मुखाग्नि दी और ख़ुशी और जाह्नवी भी चुपचाप ये सब देखती रहीं.उसके अलावा उनके हजारों फैन्स का भी मुंबई में जमावड़ा लगा रहा.श्रीदेवी को अंतिम संस्कार से स्टेट गवर्नमेंट की तरफ से सलामी दी गई.देखिए उनके अंतिम दर्शन के दौरान की तस्वीरें...
https://www.youtube.com/watch?time_continue=2&v=c31JgmW7YbY