सुबह एक्टर एजाज खान ने अपने ट्विटर हैंडल से एक तस्वीर शेयर करते हुए एक ट्वीट किया. जिसमे उन्होंने मुंबई पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए लिखा था कि, मुंबई पुलिस ने उन्हें अपने विशेष कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बुलाया इसके लिए वह उनका धन्यवाद करते हैं. फिर क्या था. एजाज के इस ट्वीट के बाद ट्विटर पर लोग मुंबई पुलिस को ट्रोल करने लगे लेकिन मुंबई पुलिस ने फौरन एजाज के झूट का पर्दाफाश कर दिया.
https://twitter.com/MumbaiPolice/status/969097707955605504
https://twitter.com/AjazkhanActor/status/969148540755894272
एजाज़ ने क्या लिखा था?
एजाज ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर पोस्ट किया था, 'बीएमसी और मुंबई पुलिस को क्रिएशन ऑफ फ्लावर्स कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई और मुझे इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बनाने के लिए धन्यवाद. मैं गौरवान्वित हूं.'
मुंबई पुलिस ने एजाज की पोल खोली
एक्टर एजाज के ट्वीट का जवाब देते हुए मुंबई पुलिस ने एजाज को लिखा, 'हम शहर की भलाई के लिए काम कर रही मुंबई पुलिस के प्रयासों पर धन्यवाद देने के लिए आपकी सराहना करते हैं, लेकिन गलत तरह से दिए गए धन्यवाद का कोई मतलब नहीं. कृपया अच्छे से याद करें कि आपको किसने और कहां बुलाया था, क्योंकि हम वहां नहीं थे.'