By  
on  

श्रीदेवी के अंतिम संस्कार में मुंबई पुलिस के हत्थे चढ़े 'पॉकेटमार'

बुधवार दोपहर श्रीदेवी की अंतिम यात्रा उनके लोखंडवाला घर ग्रीन एकर से निकाली. उनके चाहनेवालों की भीड़ उमड़ पड़ी. अंतिम संस्कार में कोई किसी तरह की दिक्कत ना आए इसकी खासा इंतजाम मुंबई पुलिस ने किया था. कहीं न कहीं मुंबई पुलिस को इस बात की जानकारी थी कि पॉकेटमार भीड़ का फायदा उठाने की कोशिश जरूर करेंगे.

जन सैलाब को देखते हुए भीड़ के बीच सिविल यूनिफॉर्म में कई पुलिस कर्मी तैनात किए गए थें. अंतिम संस्कार में कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच कई जेबकतरे भी घुस गएथे. जिनके निशाने पर कई बॉलीवुड सेलिब्रेटी भी थे. वो भीड़ का फायदा उठाकर भीड़ का फायदा उठाकर लोगों की जेबें काटने लगे थे. मगर वो पुलिस की पैनी नज़र से बच नहीं पाए.

मुंबई पुलिस ने सेलिब्रेशन क्लब से लेकर विले पार्ले श्मशान भूमि तक में एक दर्जन से भी अधिक पॉकेटमार पकड़े हैं. ये सभी मुंबई के नामचिम जेब कतरे हैं जिनकी तलाश पुलिस को कई मामलों में थी.

सेलिब्रिटी थे खास निशाने पर
सूत्रों की मानें तो बदमाशों की एक टोली बॉलीवुड की एक अभिनेत्री की कार के बेहद पास पहुंच गया था और वो उनके कार से बस पर्स उड़ाने वाला ही था की पुलिस ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, अभिनेत्री श्रीदेवी को श्रद्धांजलि देने के लिए आने वाले बॉलीवुड के सितारों को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटे थे. बस भीड़ का फायदा उठाते हुए ये जेबकतरे लोगों के जेब साफ़ करते जा रहे थे. इन लोगों ने मिलकर कुल 40 लोगों को निशाना बना लिया था. पुलिस ने पकडे गए लोगों से कई पर्स बरामद किए हैं जबकि कई और आरोपियों की तलाश जारी है.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive