By  
on  

श्रीदेवी ने बनाई थी ये पेंटिंग, दुबई में होनेवाली थी निलाम

श्रीदेवी की मौत से पूरे बॉलीवुड में गमगीन माहौल है. 28 फरवरी को हुए अंतिम संस्कार में जैसे पूरा बॉलीवुड ही उमड़ पड़ा. अमिताभ बच्चन,शाहरुख़ खान,कैटरीना कैफ,ऐश्वर्या राय बच्चन,मलाइका अरोड़ा, संजय निरुपम, सोहा अली खान, नेहा धूपिया के अलावा कई सारे सेलेब्स उन्हें आखिरी विदाई देने पहुंचे. अंतिम संस्कार हो जाने के बाद भी सेलेब्स श्रीदेवी के जाने का गम नहीं भुला पा रहे हैं.

श्रीदेवी के अचानक दुनिया छोड़ चले जाने पर न सिर्फ बॉलीवुड, बल्कि आम लोग भी सकते में हैं. उनके जाने के बाद उनकी उनसे जुड़ी यादों को लोग ताजा करना चाहते हैं. उनसे जुड़ी एक याद को आज हम आपको बताने जा रहे हैं. एक इंटरव्यू में श्रीदेवी से पूछा गया था कि उन्होंने बॉलीवुड में काम करने से इतना लंबा ब्रेक क्यों लिया?

इसके जवाब में श्रीदेवी ने कहा था कि वह हमेशा वही काम करती हैं जिसमें उनका मन लगता है. उस समय वह अपने परिवार का ख्याल रखना चाहती थी और उसी दौरान उन्होंने पेंटिंग करना शुरू किया था. उनके इस जवाब से साफ पता चलता है कि उन्हें पेंटिंग करना अच्छा लगता था और वह एक बेहतरीन पेंटर थी.

 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive