बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान का नेपाल में होने वाला दबंग टूर कैंसिल हो गया है.यह टूर 10 मार्च से काठमांडू में होने वाला था.आर्गेनाइजर्स के मुताबिक,ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि नेपाल के माओवादी संगठन के नेता नेत्र बिक्रम चंद 'बिप्लव' से उन्हें धमकी मिली है.उनसे कहा गया कि इस टूर को कैंसिल किया जाए क्योंकि ऐसे कॉन्सर्ट्स नेपाल की संस्कृति का हनन है. इस वजह से उन्होंने ये कदम उठाया है.
आपको बता दें कि इस शो में सलमान खान के अलावा सोनाक्षी सिन्हा,कृति सेनन,प्रभुदेवा,डेजी शाह,मीट ब्रदर्स और मनीष पॉल जैसे बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के अलावा कई नेपाली आर्टिस्ट और करीब 110 सिंगर्स भी हिस्सा लेने वाले थे.इतना ही नहीं,करीबी तीस हजार जनता इस शो को देखने के लिए आनेवाली थी.
इस कॉन्सर्ट के टिकट्स तीन हजार से लेकर तीस हजार रुपये तक बिके थे.कॉन्सर्ट पर तकरीबन 5 करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे थे लेकिन इसे रद्द करना पड़ा है.हालांकि,आर्गेनाइजर्स ने बाद में कहा कि इस शो को मिली धमकी के बाद इसे केवल पोस्टपोन किया गया है और भविष्य में इसे दोबारा किया जा सकता है.
दरअसल,माओवादियों के एक ग्रुप ने इस कॉन्सर्ट के एक आयोजक ब्रांड के आउटलेट्स पर भी तोड़फोड़ की थी.ये एक शराब की ब्रांड है.माओवादियों का कहना है कि ऐसे कार्यक्रमों को ऐसे ब्रांड्स प्रोमोट करें ये हमें मंजूर नहीं.आपको बता दें कि दबंग कॉन्सर्ट देश-विदेश में होने वाला एक लोकप्रिय कॉन्सर्ट है जो कि मेलबर्न,सिडनी,लन्दन,बिर्मिंघम और ऑकलैंड में भी काफी पसंद किया गया है.