श्रीदेवी की मौत से पूरे बॉलीवुड में गमगीन माहौल है. 28 फरवरी को हुए अंतिम संस्कार में जैसे पूरा बॉलीवुड ही उमड़ पड़ा. अंतिम संस्कार के दौरान कई सेलेब्स उन्हें आखिरी विदाई देने पहुंचे. अंतिम संस्कार हो जाने के बाद भी सेलेब्स श्रीदेवी के जाने का गम नहीं भुला पा रहे हैं. श्रीदेवी के अचानक दुनिया छोड़ चले जाने पर न सिर्फ बॉलीवुड, बल्कि आम लोग भी सकते में हैं.
हाल ही में उन्हें लेकर एक और खबर आई है, कहा जा रहा है कि श्रीदेवी की अस्थियों को रामेश्वरम में विसर्जित किया जाएगा. यही वजह है कि उनकी अस्थियां लेकर पति बोनी कपूर आज रामेश्वरम पहुंचे. लेकिन उनके गम में साथ खड़े रहनेवाले उनके बेटे अर्जुन कपूर इस दौरान उनके साथ दिखाई नहीं दिए.
जैसा कि सभी जानते हैं अर्जुन कपूर श्रीदेवी की मौत के बाद पिता बोनी कपूर को सहारा देने और उनकी मदद करने अपनी फिल्म 'नमस्ते इंग्लैंड' की शूटिंग छोड़कर उनके पास पहुंचे थे. हालांकि श्रीदेवी उनकी सौतेली मां थीं और उनके और श्रीदेवी के रिश्ते कभी सामान्य नहीं रहे. लेकिन फिर भी अर्जुन ने अपने बेटे होने के सारे फर्ज निभाए. लेकिन वे श्रीदेवी की अस्थियां विसर्जित करने नहीं पहुंच पाए.
कहा जा रहा है कि वे अपनी फिल्म 'नमस्ते इंग्लैंड' की शूटिंग बीच में ही छोड़कर आ गए थे और उन्हें जल्द ही शूटिंग के लिए लौटना था. यही वजह है कि वे अपने पिता बोनी कपूर के साथ नहीं जा पाए. सारी जिम्मेदारियां निभाने के बाद वे अमृतसर रवाना हो गए. वहीं दूसरी और बोनी कपूर श्रीदेवी को आखिरी विदाई देने रामेश्वरम पहुंचे.
श्रीदेवी के जाने के बाद उनकी उनसे जुड़ी यादों को लोग ताजा करना चाहते हैं. उनसे जुड़ी एक याद को आज हम आपको बताने जा रहे हैं. एक इंटरव्यू में श्रीदेवी से पूछा गया था कि उन्होंने बॉलीवुड में काम करने से इतना लंबा ब्रेक क्यों लिया?
इसके जवाब में श्रीदेवी ने कहा था कि वह हमेशा वही काम करती हैं जिसमें उनका मन लगता है. उस समय वह अपने परिवार का ख्याल रखना चाहती थी और उसी दौरान उन्होंने पेंटिंग करना शुरू किया था. उनके इस जवाब से साफ पता चलता है कि उन्हें पेंटिंग करना अच्छा लगता था और वह एक बेहतरीन पेंटर थी.