By  
on  

चीन में मचाया भाईजान ने धमाल, की इतने करोड़ की कमाई

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की 'बजरंगी भाईजान' साल 2015 में रिलीज हुई थी. अब यह फिल्म चीन के बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार हो चुकी हैं. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने हाल ही में सोशल मीडिया पर जानकारी शेयर करते हुए बताया कि शुक्रवार को चीन के बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई फिल्म ने पहले ही दिन 2.24 मिलियन डॉलर यानी 14.61 करोड़ की कमाई की है.

https://twitter.com/taran_adarsh/status/969807125059809280

आमिर खान की तरह सलमान खान ने भी अपनी फिल्मों को चीन में  रिलीज करने का फैसला लिया है, लेकिन आमिर खान की फिल्मों से अलग बजरंगी भाईजान 30 महीने बाद चीन के बॉक्स ऑफिस पर आई है. सलमान खान इस फिल्म को चीन के बॉक्स ऑफिस पर रिलीज कर देखना चाहते हैं कि ये कितना कमाल दिखा पाती है.

https://twitter.com/taran_adarsh/status/969807538911821825

बता दें कि बजरंगी भाईजान चीन में 'लिट्ल लोलिता मंकी गॉड अंकल' के नाम से रिलीज की गई है. सलमान की बजरंगी भाईजान ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 320.34 करोड़ रु. का कारोबार किया था. चीन में रिलीज होनेवाली सलमान खान की यह पहली फिल्म है और इसे 8000 से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज किया गया है.

बजरंगी भाईजान को कबीर खान ने डायरेक्ट किया है वहीं फिल्म की कहानी एक पाकिस्तानी गूंगी बच्ची और एक भारतीय शख्स बजरंगी पर है. चीन में भारतीय फिल्म रिलीज की सफलता को देखते हुए, स्टूडियो और निर्माता चीन में फिल्म की बॉक्स ऑफिस क्षमता पर आश्वस्त हैं.

इरोज इंटरनेशनल ग्रुप के सीईओ ज्योति देशपांडे ने कहा, ‘दंगल’ की सफलता के साथ, हाल के वर्षो में चीन एक महत्वपूर्ण बाजार और भारतीय फिल्मों के प्रमुख बॉक्स-ऑफिस कमाई के रूप में उभरी है. हम ई-स्टार्स के साथ अपनी फिल्म चीन में रिलीज करने के लिए उत्साहित हैं.’

 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive