दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की याद में फिल्म निर्माता व राजनेता टी. सुब्बारामी रेड्डी रविवार को यहां एक शोक सभा का आयोजन करने जा रहे हैं.
एक बयान में कहा गया कि दिवंगत अभिनेत्री की याद में यह सभा यहां पार्क हयात होटल में रविवार शाम को होगी. श्रीदेवी रेड्डी के सह-निर्माण में बनी दो फिल्मों 'चांदनी' और 'लम्हे' में थीं.
चिरंजीवी, मोहन बाबू, नागार्जुन, जयाप्रदा, के. राघवेंद्र राव, राम गोपाल वर्मा, सुरेश बाबू और अल्लू अरविंद समेत नामचीन फिल्मकार और कलाकारों के शामिल होने की संभावना है. श्रीदेवी की पिछले हफ्ते दुबई के एक होटल के बाथटब में दुर्घटनावश डूबने से मौत हो गई थी.
श्रीदेवी ने अपने 50 साल के करियर में 300 फिल्मों में काम किया, जिनमें तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम और हिंदी भाषा की फिल्में शामिल हैं. उन्होंने 'सदमा', 'नगीना', 'मिस्टर इंडिया', 'चांदनी', 'क्षणा क्षणं' और 'गोविंदा गोविंदा' जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय कर दर्शकों का दिल जीत लिया.