By  
on  

फिल्म क्रिटिक ने बताया,श्रीदेवी के साथ मौत से पहले उस शाम क्या हुआ था?

बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी की मौत एक मिस्ट्री बनकर रह गई.24 फरवरी को जब खबर आई कि वह नहीं रहीं तो कहा गया कि उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ था लेकिन बाद में आई ऑटोप्सी रिपोर्ट में उनकी वजह डूबना बताया गया.28 फरवरी को उनका मुंबई में अंतिम संस्कार तो कर दिया गया लेकिन हर कोई आज भी ये जानने को आतुर है कि आखिर दुबई गई श्रीदेवी के साथ उस दिन ऐसा क्या हुआ था जो वह सिर्फ 54 साल की उम्र में ही चल बसीं.

फिल्म क्रिटिक कोमल नाहटा ने श्रीदेवी के पति बोनी कपूर से हुई बातचीत के आधार पर ये बताने कि कोशिश की है कि आखिर उस दिन क्या हुआ था. 20 फरवरी को श्रीदेवी भांजे मोहित मारवाह की शादी में हिस्सा लेने दुबई गई थीं.शादी अटेंड करने के बाद बोनी कपूर और बेटी ख़ुशी तो वापस आ गए लेकिन श्रीदेवी वहां दो दिन के लिए रुक गईं क्योंकि उन्हें शौपिंग करनी थी.बोनी उन्हें सरप्राइज देने के लिए दोबारा दुबई गए.

बोनी कपूर 6.20 पर दुबई के उस होटल में पहुंच गए. बोनी ने चेक इन की औपचारिकताएं पूरी की और श्री के रूम की डुप्लीकेट चाबी ली. बोनी श्री को सरप्राइज देने के लिए काफी उत्साहित थे.बोनी ने कहा, "हम दोनों खुशी-खुशी उत्साह से मिले. उसने कहा कि उसे आभास हो गया था कि मैं उसे दुबई से लेने आऊंगा.'बोनी ने कोमल नाहटा से ये कहा. बोनी और श्री करीब डेढ़ घंटे तक बातचीत करते रहे. इसके बाद बोनी फ्रेश होने चले गए तथा उन्होंने श्री से कहा कि वह उन्हें रोमांटिक डिनर पर ले जाना चाहते हैं. साथ ही शॉपिंग पोस्टपोन करने को भी कहा. इसके बाद श्रीदेवी नहाने चली गईं.

बोनी ने बताया, 'मैं लिविंग रूम में आ गया और श्री मास्टर बाथरूम में नहाने और तैयार होने चली गईं. मैंने करीब 15 मिनट तक टीवी देखा. मैं बेचैन हो रहा था. मुझे ख्याल आया कि आज सैटरडे है रेस्टोरेंट में काफी भीड़ होगी. उस समय दुबई के समयानुसार आठ बज रहे थे. मैंने श्री को दो बार आवाज लगाई. कोई जवाब नहीं मिला. मैं बाथरूम के पास गया और दरवाजा खटखटाया. मैं परेशान हो गया. अंदर से कोई हलचल सुनाई नहीं दे रही थी. नल चलने की आवाज जरूर आ रही थी. मैंने दरवाजा खोला और पाया श्री पूरी तरह पानी में डूबी हुई है. मुझे अभी भी नहीं पता था कि हुआ क्या है, क्योंकि टब के बाहर पानी की एक बूंद भी नहीं थी. इसलिए इसका भी कोई चांस नहीं था कि उन्होंने अपना हाथ या पैर चलाया हो.'

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive