By  
on  

85 साल की उम्र में अजय देवगन के साथ डेब्‍यू कर रही हैं ये एक्‍ट्रेस

85 साल की लखनऊ की रहने वाली महिला पुष्पा जोशी जीवन में एक नई चुनौती लेने की तैयारी में हैं. फ‍िल्‍म 'रेड' से वो फीचर फ‍िल्‍म में अभ‍िनय कर डेब्‍यू कर रही हैं. इस फ‍िल्‍म में वो सौरभ शुक्ल की मां की भूमिका निभाएंगी.

यह पहला मौका है जब वे कैमरा फेस कर रही हैं. दिलचस्प यह कि वे सेट पर न सिर्फ समय की पाबंद रहीं बल्कि उन्होंने अपने काम को बखूबी अंजाम भी दिया. यही नहीं सेट पर मौजूद हर शख्स उनका पूरा ख्याल रखता था. अजय देवगन ने भी सेट पर पुष्पा जोशी को सहज बनाने के लिए हर काम किया.

‘रेड’ के डायरेक्टर राज कुमार गुप्ता ने कहा, 'पुष्पा जोशी सेट पर हर किसी की प्रिय थीं. हर कोई उनके साथ समय गुजारना चाहता था क्योंकि वे बहुत ही चार्मिंग हैं और उनका सेंस ऑफ ह्यूमर भी कमाल का है. वे 85 साल की हैं लेकिन वे पूरी तरह से प्रोफेशनल हैं. उनको अपनी लाइनें याद रहती हैं, वे हमेशा मुस्कराती रहतीं और ऊर्जा से सराबोर नजर आतीं. उनके साथ काम करके वाकई बहुत मजा आया.'

‘रेड’ 16 मार्च को रिलीज होने जा रही है. फिल्म में अजय देवगन, इलियाना डीक्रूज और सौरभ शुक्ला लीड रोल में हैं. फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है, जो लखनऊ में एक पड़े एक छापे के बारे में बताता है. इस फिल्म के ट्रेलर के जारी होते ही अजय देवगन की पत्नी काजोल ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा था, ‘मेरे दिमाग में सिर्फ रेड, रेड और रेड है.’

बता दें कि फिल्म का डायरेक्शन राजकुमार गुप्ता और इसे प्रोड्यूस भूषण कुमार और कृष्ण कुमार ने किया है.

Recommended

PeepingMoon Exclusive