मुंबई के JJ Marg पुलिस थाने ने एक्टर एजाज खान के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. एजाज पर आरोप है कि उन्होंने एक पत्रकार को जान से मारने कि धमकी दी थी. एक वेब पोर्टल के पत्रकार की शिकायत पर ये मामला दर्ज कर लिया गया है. पत्रकार ने अपने और एजाज के बीच हुई बातचीत की फोन रिकॉर्डिंग भी पुलिस को सौपीं है.
मुंबई के जोन 1 के डीसीपी मनोज शर्मा के ने बताया कि एजाज के खिलाफ आईपीसी की धरा 504 (insult) and 506 (II) (criminal intimidation) के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस की टीम एजाज की तलाश में गई थी लेकिन वो अपने घर पर मौजूद नहीं थे. पत्रकार द्वारा दी गयी शिकायत में कहा गया था कि एजाज ने उन्हें WhatsApp के जरिए ये धमकी दी. पत्रकार ने एजाज की उस स्टोरी को अपने वेबसाइट पर लगाईं थी जिसमे एजाज ने ये दावा किया था कि मुंबई पुलिस ने उन्हें बतौर मुख्य अतिथि एक विशेष कार्यक्रम में बुलाया था लेकिन मुंबई पुलिस ने उनके इस दावे को झूठा करार दिया था.
पत्रकार द्वारा छापी गई खबर से नाराज एजाज उन्हें धमकियां देने लगे. सूत्रों के मुताबिक, मामला दर्ज होने के बाद से एजाज खान अपने घर से गायब हैं और अग्रिम जमानत के लिए यहां वहां भाग रहे हैं. हमने कई बार एजाज से इस पूरे मामले पर जवाब लेने की कोशिश की लेकिन उन्होंने न तो फोन उठाया और किसी मेसेज का जवाब दिया.
एजाज सबसे पहले मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस से चर्चा में आए थे. इसके बाद उन्होंने कई फिल्में भी की थी. लेकिन इन दिनों वो सोशल मीडिया पर अपने वीडियो को लेकर खूब चर्चा में रहते हैं.