सुपरस्टार रजनीकांत अब नेता बन चुके हैं.हाल ही में वह सोमवार को तमिलनाडु के एक्स चीफ मिनिस्टर और एक्टर एमजी रामचंद्रन की एक मूर्ति का उद्घाटन करने वह डॉ. एमजीआर शैक्षिक और अनुसंधान संस्थान पहुंचे.इस दौरान उन्होंने देश की पॉलिटिक्स को लेकर कई बातें कहीं.संस्थान के स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए रजनी बोले,'एम करुणानिधि, जी के मुपानार और अन्य लोगों के साथ घनिष्ठ संबंध होने के बाद मैंने राजनीति के बारे में बहुत कुछ सीखा है.
पॉलिटिक्स एक ऐसा रास्ता है जहां सांप हैं, कांटें हैं और मुश्किलें हैं,लेकिन भगवान मेरी तरफ है.डेमोक्रेसी हाई रिस्क पर है,अगर मैंने अब कोई डिसीजन नहीं लिया तो मैं अपनी मौत तक पछताऊंगा.मैं जानता हूं राजनीति का सफ़र आसान नहीं है लेकिन मैं हर मुश्किल पार करते हुए आगे बढूंगा.रजनीकांत आगे बोले,'जयललिता अब नहीं है और करुणानिधि बीमार हैं। तमिलनाडु को एक नेता की जरूरत है, मैं आऊंगा और उस वैक्यूम को भर दूंगा. भगवान मेरे पक्ष में है.'रजनीकांत ने पिछले साल 31 दिसंबर को ये घोषणा की थी कि वह अपनी पार्टी लॉन्च करेंगे और तमिल नाडु में होने वाले अगले चुनावों में 234 सीटों पर अपने कैंडिडेट भी उतारेंगे.
वैसे,ये तो हुई पॉलिटिक्स की बात,फिल्मों की बात की जाये तो रजनीकांत की मचअवेटेड फिल्म ‘काला कारिकालन’ का टीजर रिलीज पिछले दिनों रिलीज़ हुआ है.फिल्म में नाना पाटेकर और हुमा कुरैशी भी नजर आएंगे.जहां नाना पाटेकर पॉलिटिशियन के रोल में है वहीं रजनीकांत रॉबिनहुड की तर्ज पर डॉन की भूमिका में है. इस फिल्म को रजनीकांत के दामाद धनुष प्रोड्यूस कर रहे हैं.पीए रंजीथ के निर्देशन में बनी यह फिल्म 27 अप्रैल को रिलीज होगी. रजनीकांत इससे पहले रंजीत के साथ ही हिट फिल्म ‘कबाली’ दे चुके हैं.