By  
on  

श्रीदेवी के बाद इस दिग्गज अभिनेत्री ने दुनिया को अलविदा कह दिया

बॉलीवुड ने एक और 'शम्मी' को खो दिया. हम बात कर रहे है नरगिस राबड़ी की जिन्होंने कई हिंदी फिल्मों में मां का किरदार निभाया हैं. पिछले हफ्ते श्रीदेवी के आकस्मिक निधन के बाद आज सुबह नरगिस राबड़ी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया, जिन्हे पूरा बॉलीवुड शम्मी आंटी कहकर बुलाता था.

नरगिस का जन्म 1929 में पारसी फैमिली में हुआ. 1949 में उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा और शैख़ मुख्तार के साथ तीन फिल्में साइन की. कॉन्ट्रैक्ट पूरा होने के बाद शम्मी को दिलीप कुमार और मधुबाला के साथ संगदिल में काम करने का मौका मिला लेकिन के आसिफ की फिल्म 'मुसाफिरखाना' में अभिनेता जॉनी वॉकर के साथ अभिनय ने उन्हें सफलता की ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया.

https://www.instagram.com/p/Bf99QntHJ4i/?tagged=nargisrabadi

अपने फिल्मीं करियर में उन्होंने मेगास्टार अमिताभ बच्चन, दिलीप कुमार, गोविंदा, सलमान कहां जैसे बड़े सितारों के साथ काम किया हैं. उनकी बेहतरीन फिल्में जैसे 'कुली नंबर वन', हम, मर्दो वाली बात, गुरुदेव, गोपी किशन, हम साथ-साथ है, गोपी किशन आदि में अभिनय किया हैं.

90 के दशक में नरगिस जी ने कई टीवी शोज में भी काम किया हैं. 'देख भाई देख', 'श्रीमान जी श्रीमती जी', 'कभी ये कभी वो' और 'घर एक सपना' पॉपुलर टीवी शोज हैं.

नरगिस राबड़ी के निधन पर बिग बी अमिताभ बच्चन ने भी ट्वीट कर शोक जाहिर किया. बिग बी ने ट्वीट कर कहा, 'शम्मी आंटी, सालों तक भारतीय सिनेमा में योगदान, पारिवारिक दोस्त, निधन हुआ, लम्बे समय से पीड़ित बीमारी, उम्र, दुखी, धीरे-धीरे सब जा रहे हैं'.

Recommended

PeepingMoon Exclusive