By  
on  

अनुष्‍का को पीछे बैठाकर 10 घंटे तक वरुण ने चलाई साइकिल

अनुष्का शर्मा और वरुण धवन अपनी आने वाली फिल्म ‘सुई धागा- मेड इन इंडिया’ में एकदम अलग अंदाज में नजर आएंगे. फिल्म में दोनों का लुक चर्चा का विषय बना हुआ है. ‘सुई धागा- मेड इन इंडिया’ में वरुण धवन मौजी नाम के टेलर के रोल में हैं, जबकि अनुष्का उनकी कढ़ाई करने वाली साथी बनी हैं. दिलचस्प यह कि मध्य प्रदेश में फिल्म की शूटिंग चल रही है, और वरुण धवन को अनुष्का शर्मा को साइकिल पर ले जाने के सीन करने थे. यानी दिन में 10 घंटे दोनों साइकिल पर रहे, और यह थका देने वाला अनुभव था.

फिल्म से जुड़े सूत्र बताते हैं, 'फिल्म के निर्माता हर चीज को असल जिंदगी के करीब रख रहे हैं. कैरेक्टर्स के लुक से लेकर उनके कॉस्ट्यूम तक सब कुछ असल जिंदगी के करीब है. यह सब इसलिए कहा गया कि दर्शक कहानी में गहरे तक उतर सकें.'

सूत्रों ने बताया, 'जिस इलाके के ये पात्र हैं वहां साइकिल का इस्तेमाल किया जाता है और वरुण को इस सीन में साइकिल चलानी थी. एक दिन वरुण और अनुष्का को 10 घंटे से भी ज्यादा समय तक साइकिल चलानी पड़ी. गर्मी की वजह से यह काम थका देने वाला था.'

https://twitter.com/yrf/status/970900896916869121

फिल्म को शरत कटारिया डायरेक्ट कर रहे हैं जबकि मनीष शर्मा फिल्म के प्रोड्यूसर हैं. यशराज फिल्म की ‘सुई धागा- मेड इन इंडिया’ 28 सितंबर को रिलीज होगी.

वरुण ने कुछ समय पहले एक इंटरव्‍यू में वरुण ने बताया कि गांधीजी से लेकर मोदीजी तक हमारे देश के नेता मेड इन इंडिया के मंत्र का समर्थन करते हैं. ‘सुई धागा’ के साथ हम करोड़ों लोगों तक यह संदेश पहुंचाएंगे.’ उन्होंने कहा, ‘मुझे इस फिल्म की पटकथा पसंद आई है और मैं वाईआरएफ के साथ काम करने को लेकर काफी खुश हूं. अनुष्का और मैं पहली बार इस फिल्म में साथ काम करेंगे इसलिए इस फिल्म में कुछ मजेदार होने वाला है.’

Recommended

PeepingMoon Exclusive