इसके बाद फिल्म में आमिर खान के होने की खबर सामने आई लेकिन उन्होंने भी फिल्म करने से इंकार कर दिया. आमिर को सुभाष की फिल्म 'मुग़ल' की कहानी पसंद आई लेकिन फिल्म अभिनय करने की बजाय उन्होंने फिल्म को को-प्रोड्यूस करने का विचार किया.
बता दें, फिल्म की कहानी टी-सीरीज के मालिक और गुलशन कुमार के बेटे भूषण कुमार के दिल के बेहद करीब हैं. पिछले साल मार्च 2017 में टी-सीरीज ने ट्विटर पर ट्वीट करके फिल्म की अनाउंसमेंट की इसके बाद अक्षय ने भी ट्वीट करते हुए लिखा, 'टी-सीरीज के साथ मेरा एसोसिएशन मेरी पहली फिल्म से शुरू हुआ वो संगीत के सम्राट थें. अब उनकी कहानी जानिए #Mogul, गुलशन कुमार की कहानी.
अक्षय कुमार ने यह फिल्म क्यों छोड़ी
निर्देशक सुभाष कपूर अक्षय के साथ 'जॉली एल एल बी 2' में काम कर चुके हैं. अभिनेता फिल्म साइन कर दी थीं लेकिन मेकर्स के साथ हुई अनबन के बाद उन्होंने फिल्म छोड़ दी और साइनिंग अमाउंट भी वापस कर दी.
बता दें, गुलशन कुमार एक माध्यम वर्गीय परिवार से थे. अपनी मेहनत और लगन से मुंबई में उन्होंने म्यूजिक कंपनी कड़ी कर दी थीं लेकिन एक दिन माफिया गैंग के कुछ लोग मिलाकर उनकी ह्त्या कर देते हैं. फिल्म की कहानी इसी मुद्दे को दर्शाएगी.