बॉलीवुड की सुपरस्टार श्रीदेवी के जाने के बाद भी उनके पति बोनी कपूर की यादों में श्रीदेवी आज भी जिंदा हैं और इसलिए उनकी पूरी कोशिश है कि वो श्रीदेवी की हर वो इच्छा पूरी कर दें, जो उनके जीते जी पूरी नहीं हो पाई. ये ही वजह है कि उन्होंने अपनी बेटी जाह्नवी का जन्मदिन 6 मार्च को मनाया ठीक उसी तरह से जिस तरह से श्रीदेवी चाहती थीं.
डेक्कन क्रॉनिकल की रिपोर्ट के मुताबिक डॉक्यूमेंट्री में ओरिजनल वॉयस का प्रयोग किया जाएगा. उनकी लाइफ के ओरिजनल वीडियो और रियल फुटेज को इसका हिस्सा बनाया जा सकता है. बोनी ने डॉक्यूमेंट्री बनाने की जिम्मेदारी अपने अजीज दोस्त शेखर कपूर को दी है. इस प्रोजेक्ट पर काम होता है तो यह श्रीदेवी के फैंस के लिए भी बेहतरीन तोहफा होगा.
बता दें कि जन्मदिन से पहले जाह्नवी ने अपनी मां के निधन को लेकर एक इमोशनल लेटर भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था. इस खत में जाह्नवी ने कहा था- मैंने और खुशी ने अपनी मां को खोया है और पापा ने अपनी जान. जाह्नवी ने फैन्स का उनके परिवार को इस दुख की घड़ी में सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद भी किया था और उनकी मां को हमेशा इसी तरह से प्यार करते रहने की गुजारिश की थी.
श्रीदेवी का निधन 24 फरवरी को दुबई में हुआ था और अंतिम संस्कार 28 फरवरी को मुंबई में हुआ. पहले ऐसी खबरें आ रही थीं कि उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह डूबना बताई गई.