सुपरस्टार रजनीकांत को भी सोशल मीडिया का चस्का लग गया है.उन्होंने फेसबुक और इंस्टाग्राम ज्वाइन कर लिया है. इंस्टाग्राम पर उनकी फर्स्ट पोस्ट उन्हीं की सुपरहिट फिल्म कबाली से जुड़ी है.उन्होंने इस फिल्म की एक फोटो पोस्ट करते हुए लिखा है-वडकम! वांधुतेन नु सोलु!इसका मतलब है,उन्होंने बता दो मैं आ गया हूं.
आपको बता दें कि ये रजनीकांत के सबसे बेस्ट डायलॉग्स में से एक है.रजनीकांत जैसे ही इंस्टाग्राम पर आये उन्हें धमाकेदार रिस्पांस मिला.पेज वेरीफाइड होते ही उन्हें चौदह हजार फॉलोवर्स की सौगात मिली.इसके बाद फेसबुक पेज पर उन्हें एक लाख से ज्यादा लाइक्स मिले.उम्मीद है रजनी की फैन फॉलोइंग के हिसाब से ये आंकड़ा चौबीस घंटे में रिकॉर्ड तोड़ देगा.वैसे,इन दिनों रजनीकांत राजनीति में भी सक्रिय होते नजर आ रहे हैं.
https://www.instagram.com/p/Bf0rrl8jUfy/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_ufi_control
सोशल मीडिया से जुड़ने के पीछे एक कारण राजनीति भी माना जा रहा है.वह इस माध्यम से यूथ के बीच बतौर नेता जुड़ना चाहते हैं.हाल ही में वह तमिलनाडु के एक्स चीफ मिनिस्टर और एक्टर एमजी रामचंद्रन की एक मूर्ति का उद्घाटन करने वह डॉ. एमजीआर शैक्षिक और अनुसंधान संस्थान पहुंचे थे जहां उन्होंने यंगस्टर्स को संबोधित करते हुए कई बातें कही थीं. रजनी ने कहा था,'पॉलिटिक्स एक ऐसा रास्ता है जहां सांप हैं, कांटें हैं और मुश्किलें हैं,लेकिन भगवान मेरी तरफ है.डेमोक्रेसी हाई रिस्क पर है,अगर मैंने अब कोई डिसीजन नहीं लिया तो मैं अपनी मौत तक पछताऊंगा.मैं जानता हूं राजनीति का सफ़र आसान नहीं है लेकिन मैं हर मुश्किल पार करते हुए आगे बढूंगा.
रजनीकांत आगे बोले थे,’जयललिता अब नहीं है और करुणानिधि बीमार हैं.तमिलनाडु को एक नेता की जरूरत है, मैं आऊंगा और उस वैक्यूम को भर दूंगा.’ वैसे,पॉलिटिक्स के अलावा,फिल्मों की बात की जाये तो रजनीकांत की फिल्म ‘काला कारिकालन’ का टीजर रिलीज पिछले दिनों रिलीज़ हुआ है.फिल्म में नाना पाटेकर और हुमा कुरैशी भी नजर आएंगे.जहां नाना पाटेकर पॉलिटिशियन के रोल में है वहीं रजनीकांत रॉबिनहुड की तर्ज पर डॉन की भूमिका में है. इस फिल्म को रजनीकांत के दामाद धनुष प्रोड्यूस कर रहे हैं. यह फिल्म 27 अप्रैल को रिलीज होगी.पीए रंजीथ इसके निर्देशक हैं.