किसी भी स्त्री के लिए मातृत्व एक गहने की तरह होता है. कोई भी स्त्री मां बनने के बाद पूर्ण होती है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं होता कि वह अपना सब कुछ दांव पर लगा कर मातृत्व का कर्तव्य पूरा करे. जब आप जब बात आती है बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की, तो बॉलीवुड में कई ऐसी माएं हैं जिन्होंने करियर के बीच अपने मातृत्व को आने नहीं दिया और वह अपने करियर को उसी मुकाम पर ले गई जहां वे जाना चाहती थी. उन्होंने ना सिर्फ अपने बच्चों की अच्छी परवरिश की, बल्कि ऊंचाइयों को भी हासिल किया जिन्हें वह पाना चाहती थी.
वुमंस डे के उपलक्ष में आज हम बात करेंगे बॉलीवुड की कुछ ऐसी अदाकाराओं की, जो बेहतरीन अदाकारा के साथ परफेक्ट मां भी हैं.
शिल्पा शेट्टी:
शिल्पा शेट्टी अपनी अदाकारी से लोगों का दिल जीत चुकी हैं, लेकिन मां बनने के बाद भी उन्होंने बॉलीवुड से अपना नाता नहीं तोड़ा और आज हम उन्हें एक कामयाब बिज़नेस वुमन के रूप में जानते हैं. शिल्पा शेट्टी एक आईपीएल टीम की ओनर है और इसके अलावा वे सैलून और स्पा सर्विस के बिजनेस में भी हाथ आजमा चुकी है. इसके अलावा वे कई नामी कंपनियों के प्रोडक्ट एंडोर्स करती हैं. हालांकि उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों से दूरी बना ली है, लेकिन फिर भी बॉलीवुड इंडस्टी से उन्होंने दूरी नहीं बनाई है.
करिश्मा कपूर:
शिल्पा शेट्टी की ही तरह भले ही करिश्मा कपूर बॉलीवुड फिल्मों में दिखाई नहीं दे रही, लेकिन फिर भी वह बॉलीवुड से दूर नहीं है. वह भी एडवर्टाइजमेंट इंडस्ट्री के कई नामी ब्रांड को प्रमोट करती हैं और इस तरह वह भी एक बिजनेस वुमन के रूप में उभरी है.
माधुरी दीक्षित:
बॉलीवुड की बेस्ट डांसर और बेहतरीन अदाकारा माधुरी, मां बनने के बाद बॉलीवुड फिल्मों में वापसी कर चुकी है. इसके अलावा वे छोटे पर्दे पर भी कई रियालिटी शो को जज कर चुकी है. इसके साथ-साथ वह एडवर्टाइजमेंट इंडस्ट्री में काफी नाम कमा चुकी है.
काजोल:
एक बेटे और बेटी की मां काजोल भी बॉलीवुड का एक ऐसा नाम है जिसे किसी पहचान की जरूरत नहीं। मां बनने के कई सालों बाद ही सही पर काजोल ने बॉलीवुड मूवीज में अपना बेहतरीन कमबैक किया है. इसके अलावा काजोल भी एडवर्टाइजमेंट इंडस्ट्री में एक नामी व्यक्तित्व के रूप में जानी जाती हैं. वे न सिर्फ बॉलीवुड में, बल्कि एक चिल्ड्रन चैरिटी एसोसिएशन की ब्रांड अंबेसडर के रूप में भी जानी जाती हैं.
करीना कपूर खान:
बॉलीवुड की फेमस अदाकारा करीना कपूर अपनी बेहतरीन अदाकारी के साथ लोगों का दिल जीत चुकी है. यही नहीं उनके बेटे तैमूर अली खान भी किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है. एक प्यारे बच्चे की मां और बॉलीवुड के पटौदी खानदान की बहू करीना कपूर एडवर्टाइजमेंट इंडस्ट्री में एक नामी हस्ती है. वे कई ऐसे ब्रांड को एंडोर्स करती हैं, जो मातृत्व से जुड़े हुए हैं.
ऐश्वर्या राय बच्चन:
बॉलीवुड के बच्चन खानदान की बहू ऐश्वर्या अपनी खूबसूरती के लिए पूरी दुनिया में जानी जाती है. अपनी बेटी आराध्या के जन्म के बाद उन्होंने बेहतरीन रूप से बॉलीवुड में वापसी की है और अब वह अपने करियर को लेकर पहले की तरह सीरियस है. न सिर्फ फिल्मों के जरिए बल्कि कई नामी ब्रांड के चलते वे अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं.
रानी मुखर्जी:
रानी मुखर्जी अपनी अदाकारी के लिए पहले ही फैंस के बीच फेमस है. अपनी बेटी आदिरा के जन्म के बाद उन्होंने बॉलीवुड में वापसी करते हुए हिचकी जैसी फिल्म में अपनी बेहतरीन अदाकारी का प्रदर्शन किया है. इस फिल्म का ट्रेलर इस बात का सबूत है कि मां बनने का मतलब यह नहीं कि कोई अदाकारा अपने करियर को छोड़ दे.
इन सभी अदाकाराओं ने यह साबित कर दिया है की मातृत्व उनकी ताकत है ना की कमजोरी. आशा करते हैं कि भविष्य में भी बॉलीवुड की यह माएं अपने करियर को आगे बढ़ाती रहेंगी.