By  
on  

संजय दत्त ने मनाया वुमेन्स डे,शेयर कीं पत्नी और बेटियों की ये PHOTOS

देशभर की महिलाओं ने इंटरनेशनल वुमेन्स डे सेलिब्रेट किया. इस मौके पर सोशल मीडिया पर महिलाओं को इस स्पेशल डे पर बधाइयों का तांता लगा रहा.लोगों ने अपनी लाइफ में महत्वपूर्ण स्थान रखने वाली महिलाओं को सम्मान देते हुए उनका जिक्र किया.ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स पीछे नहीं रहे.सुपरस्टार संजय दत्त ने भी इस दिन को अपनी पत्नी मान्यता,बेटियों इकरा और त्रिशाला को डेडीकेट करते हुए इन्स्टाग्राम पर इन्हीं की कुछ फोटोज पोस्ट कीं लिखा,ये हैं वो महिलाएं जिन्होंने मुझे वो बनने में मदद की है जो मैं हूं.इनके जज्बे और मजबूती को सलाम करने के लिए केवल एक दिन काफी नहीं है.आइए हर दिन वुमेन्स डे मनाएं.

https://www.instagram.com/p/BgD9QA3H0l5/?taken-by=duttsanjay

गौरतलब है कि मान्यता संजय की तीसरी पत्नी हैं.दोनों की शादी को पिछले महीने ही दस साल हुए हैं.दोनों ने वेडिंग एनिवर्सरी पर एक छोटा सा गेट टुगेदर अरेंज किया था.मान्यता ने इस गेट टुगेदर का तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा था, ‘Crazy is a relative term in my family….my temperamental family half temper…. half mental….just loving this night.’

दोनों के दो बच्चे हैं शाहरान और इकरा.इकरा 6 साल की हो चुकी हैं.वहीं,संजय की दूसरी बेटी त्रिशाला भी फोटो में नजर आ रही हैं.आपको बता दें कि त्रिशाला न्यूयॉर्क में रहकर पढ़ाई कर रही हैं.वह न्यूयॉर्क के जॉन जे कॉलेज ऑफ क्रिमिनल जस्टिस से लॉ में ग्रैजुएट हैं.वह तीस साल की हैं.वह संजय और उनकी पहली वाइफ ऋचा शर्मा की बेटी हैं जिनकी शादी 1987 में हुई थी.उनकी मां की मौत 10 दिसंबर, 1996 को हुई थी जिन्हें ब्रेन ट्यूमर था.अब त्रिशाला न्यूयॉर्क में मौसी एना के साथ रहती हैं.

वह पढ़ाई पूरी करने के बाद बॉलीवुड में जगह बनाना चाहती हैं लेकिन उनके पिता संजय दत्त इसके सख्त खिलाफ हैं.इसी वजह से त्रिशाला ने अपनी इस इच्छा को दबा दिया है क्योंकि वह पिता से बेहद प्यार करती हैं.कुछ दिनों पहले ही त्रिशाला ने संजय और उनकी तीसरी पत्नी मान्यता के साथ कई फोटोज शेयर की थीं.दरअसल संजय मान्यता और दोनों बच्चों (शाहरान और इकरा)के साथ नया साल सेलिब्रेट करने दुबई गए थे.वहीं,त्रिशाला ने उन्हें ज्वाइन कर लिया और पूरी फैमिली ने क्वालिटी टाइम स्पेंड किया था.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive