2016 में विराट कोहली ने 7171 स्क्वॉयर फीट का फ्लैट 34 करोड़ रुपए में खरीदा था. विराट का यह अपार्टमेंट ओंकार टावर में है. अनुष्का से शादी करने के बाद उनकी सहूलियत को समझते हुए विराट ने मुंबई में ये घर खरीदा.
गुरुवार को विराट ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की. कोहली ने अपनी इस फोटो के कैप्शन में लिखा है कि 'जब आप घर से इतना अद्भुत दृश्य देखते हैं तो आप और कहां रहना चाहते हैं.'
https://www.instagram.com/p/BgEAtF2Afli/?taken-by=virat.kohli
इस फ्लैट में विराट कोहली टीम के हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह के पड़ोसी बन जाएंगें. युवराज सिंह ने पहले ही इसकी 29वीं मंजिल पर एक फ्लैट बुक करवा रखा है.
वैसे हिंदु कल्चर में ज्यादातर लड़कियां अपना घर छोड़ पति के घर आती हैं, लेकिन विराट ने इसका उल्टा किया है. दरअसल, विराट दिल्ली के हैं और अब तक स्थाई रूप से दिल्ली में ही रह रहे थे. लेकिन अब शादी के बाद वो मुंबई शिफ्ट हो गए क्योंकि अनुष्का अगर दिल्ली में शिफ्ट होती तो उनके लिए काम करना मुश्किल होता. तो विराट एक अच्छे लाइफ पार्टनर की तरह मुंबई शिफ्ट हो गए.
गुरुवार को महिला दिवस के मौके पर क्रिकेटर विराट कोहली ने भी अपने इंस्टाग्राम पर महिलाओं के लिए एक संदेश लिखा. और साथ ही पोस्ट में उन्होंने पत्नी अनुष्का को टैग किया हैं. वीडियो में विराट कहते है कि पुरुष और महिला समान नहीं हैं. काश कि हम समान होते. सच कहूं तो अन्य के मुकाबले एक होना आसान हैं. सेक्शुअल हरासमेंट, डिस्क्रिमिनेशन, सेक्सिजम, डोमेस्टिक एब्यूज और सूचि जारी हैं. इन सबके अलावा महिला हर छेत्र में अच्छा कर रही हैं और अब भी आपको लगता है कि हम समान हैं नहीं, वो समान होने से बढ़कर हैं. दुनिया की सभी महिलाओं को महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
https://www.instagram.com/p/BgDF8LXAsDE/?utm_source=ig_embed
विराट के इस वीडियो पर उनके फैंस उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं. वीडियो को अब तक 11 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं तो कहीं कुछ लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं कि मैच के दौरान विराट खुद अग्रेसिव होकर गालिया देते हैं और यहां वूमेंस डे पर बात कर रहे हैं.