By  
on  

मेडिटेशन सेंटर में वक्त बिताएंगे रजनीकांत, जल्द जा रहे हैं हिमालय

पॉलिटिकल डेब्यू की लगातार तैयारियों के बीच रजनीकांत अपने फैन्स को एक चौंकाने वाली खबर सुनाने वाले हैं.वह कुछ दिनों के लिए हिमालय पर जा रहे हैं.उनकी पब्लिसिस्ट रियाज़ अहमद ने इस बात की जानकारी ट्विटर पर देते हुए कहा,'थलाईवर कल हिमालय जा रहे हैं और ये खबर पक्की है.अगर ये सुनकर आपको शॉक लगा है तो आपको बता दें कि इसमें शॉक लगने जैसा कुछ नहीं है. रजनीकांत ने पिछले साल हिमालय में अपने दोस्तों के साथ एक मेडिटेशन सेंटर की स्थापना की थी.

उन्होंने इसे योगोडा सतसंग सोसाइटी ऑफ़ इंडिया के सौ वर्ष पूर्ण होने की ख़ुशी में बनवाया था जिसकी स्थापना परमहंस योगानंद ने की थी.तो, रजनीकांत रिटायर नहीं हो रहे बल्कि कुछ दिनों के लिए हिमालय पर जाकर वापस आ जायेंगे.वैसे हिमालय पर जाने से पहले रजनीकांत ने कुछ दिनों पहले ही फेसबुक और इंस्टाग्राम ज्वाइन किया है. इंस्टाग्राम पर उनकी फर्स्ट पोस्ट उन्हीं की सुपरहिट फिल्म कबाली से जुड़ी हुई थी.उन्होंने इस फिल्म की एक फोटो पोस्ट करते हुए लिखा था-वडकम! वांधुतेन नु सोलु! इसका मतलब है,उन्हें बता दो मैं आ गया हूं.

फिल्मों की तरह उन्हें सोशल मीडिया पर भी धमाकेदार एंट्री की.वैसे पिछले दिनों ही उनकी अपकमिंग फिल्म काला कारिकालन’ का टीजर रिलीज़ हुआ है.इसे उनके दामाद धनुष ने ट्विटर पर शेयर किया था जिसे फैन्स ने जबरदस्त पसंद किया था.फिल्म में नाना पाटेकर और हुमा कुरैशी भी नजर आएंगे.जहां नाना पाटेकर पॉलिटिशियन के रोल में है वहीं रजनीकांत रॉबिनहुड की तर्ज पर डॉन की भूमिका में है.

https://twitter.com/dhanushkraja/status/969281089276600322

इस फिल्म को रजनीकांत के दामाद धनुष प्रोड्यूस कर रहे हैं. यह फिल्म 27 अप्रैल को रिलीज होगी.पीए रंजीथ इसके निर्देशक हैं.फिल्मों और सोशल मीडिया के अलावा रजनी राजनीति में भी अपनी पकड़ मजबूत बनाने में लगे हुए हैं.वह अपनी पार्टी लाएंगे इसका एलान उन्होंने पिछले साल दिसंबर में किया था.

Recommended

PeepingMoon Exclusive