By  
on  

रव‍िवार को चेन्नई में श्रीदेवी के लिए रखी जाएगी प्रार्थना सभा

बॉलीवुड की 'चांदनी' इस दुनिया को अलविदा कह चुकी हैं. श्रीदेवी का दक्ष‍िण भारत से बचपन का नाता था. उनके निधन की खबर सुनकर समूचे दक्ष‍िण भारत में शोक की लहर दौड़ गई थी. 28 फरवरी को श्रीदेवी के अंतिम दर्शन के लिए 40 बसों से उनके दक्ष‍िण भारतीय प्रशंसक आए थे.

इसी सबको देखते हुए श्रीदेवी के लिए एक प्रार्थना सभा चेन्नई में रखी गई है. ये रविवार यानी 11 मार्च को चेन्नई के क्राउन प्लाजा चेन्नई एडयार पार्क में रखी गई है. श्रीदेवी को 6 से 7.30 बजे के बीच में श्रद्धांजलि दी जाएगी. इस दौरान फिल्म जगत की कई हस्त‍ियां शिरकत करेंगी.

हाल ही में अनिल कपूर और बोनी कपूर ने हरिद्वार में श्रीदेवी की अस्थियों को विसर्जित किया. वहां बोनी श्रीदेवी को याद करके फफक फफक कर रोने लगे. बताया जा रहा है कि 1993 में जब श्रीदेवी हरिद्वार में एक फिल्म की शूटिंग के लिए रुकी हुई थी तब उन्होंने वादा किया था कि वो हरिद्वार लौटेंगी. इसी के चलते अब बोनी कपूर ने रामेश्वरम के बाद हरिद्वार उनकी अस्थियों को विसर्जित किया.

आपको बता दें क‍ि बॉलीवुड की सुपरस्‍टार श्रीदेवी के जाने के बाद भी उनके पति बोनी कपूर की यादों में श्रीदेवी आज भी जिंदा हैं और इसलिए उनकी पूरी कोशिश है कि वो श्रीदेवी की हर वो इच्छा पूरी कर दें, जो उनके जीते जी पूरी नहीं हो पाई. ये ही वजह है कि उन्होंने अपनी बेटी जाह्नवी का जन्मदिन 6 मार्च को मनाया ठीक उसी तरह से जिस तरह से श्रीदेवी चाहती थीं.

डेक्कन क्रॉनिकल की रिपोर्ट के मुताबिक डॉक्यूमेंट्री में ओरिजनल वॉयस का प्रयोग किया जाएगा. उनकी लाइफ के ओरिजनल वीडियो और रियल फुटेज को इसका हिस्सा बनाया जा सकता है. बोनी ने डॉक्यूमेंट्री बनाने की जिम्मेदारी अपने अजीज दोस्त शेखर कपूर को दी है. इस प्रोजेक्ट पर काम होता है तो यह श्रीदेवी के फैंस के लिए भी बे‍हतरीन तोहफा होगा.

श्रीदेवी का निधन 24 फरवरी को दुबई में हुआ था और अंतिम संस्कार 28 फरवरी को मुंबई में हुआ. पहले ऐसी खबरें आ रही थीं कि उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह डूबना बताई गई.

Recommended

PeepingMoon Exclusive