कुछ दिनों पहले इरफान खान ने अपने एक गंभीर बीमारी के चपेट में आ जाने की खबर सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को दी थी. इस खबर के बाद उनके फैंस ने इरफान की इस जानकारी को लेकर अपनी चिंता जताई थी. इरफान इन दिनों उसी समस्या से उबरने का की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि इस बीमारी को लेकर इरफान ने कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन उनकी पत्नी ने उन्हें लेकर ट्विटर पर जानकारी जरूर दी थी.
हाल ही में मिली खबर के अनुसार कहा जा रहा था कि इरफान खान की फिल्म 'ब्लैकमेल' उनकी दुर्लभ बीमारी के चलते देर से रिलीज होगी. कहा जा रहा था कि उनकी फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ाई जा सकती है, लेकिन इन्हीं अफवाहों के बीच निर्माताओं ने घोषणा की है कि यह फिल्म अपनी निर्धारित तारीख पर ही यानी 6 अप्रैल को ही रिलीज की जाएगी. टी सीरीज और आरडीपी मोशन पिक्चर्स ने ट्विटर के जरिए यह घोषणा जारी की है.
https://twitter.com/irrfank/status/964790004647124992
लेकिन ब्लैकमेल के निर्माताओं ने जब इरफान से मुलाकात की तो इरफान ने कहा कि 'वह चाहते हैं फिल्म को उसी तारीख पर रिलीज किया जाए, जिस तारीख पर इसे तय किया गया था. यही सबसे बेहतर होगा.' इस बात पर भूषण कुमार ने इरफान के पेशेवर रवैया की तारीफ की है. फिल्म के निर्देशक देओ ने कहा है, 'हम हाल ही में इरफान से मिले थे. उन्होंने हमें ब्लैकमेल की रिलीज को सुनिश्चित करने के लिए कहा है. उन्होंने कहा है कि मौजूदा स्वास्थ समस्याओं के कारण फिल्म की रिलीज प्रभावित नहीं होनी चाहिए.'
https://youtu.be/TDF1qdUtbzw
ब्लैकमेल में इरफान के अलावा कीर्ति कुल्हारी, अरुणोदय सिंह, दिव्या दत्ता, ओमी वैद्य, अनुजा साठे, प्रद्युम्न सिंह मॉल, गजराज राव जैसे बेहतरीन कलाकार भी शामिल है.
वे पिछले दिनों अपनी फिल्म ब्लैकमेल के प्रमोशन की तैयारी कर रहे थे, लेकिन बीमारी के चलते वे इसमें हिस्सा नहीं ले पा रहे हैं. इसके अलावा उनके अन्य फिल्मों की शूटिंग भी रुकी हुई है. बता दें कि पिछले दिनों वह अपनी फिल्म हिंदी मीडियम के सीक्वल को लेकर खबरों में बने हुए थे. बॉलीवुड स्टार इरफ़ान खान की पिछले साल आई फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ को दर्शकों और क्रिटिक्स ने काफी सराहा था. अब खबर आ रही है कि इस फिल्म का सीक्वल बनाने जा रहा है.