By  
on  

बाहुबली के कटप्पा को मिला मैडम तुसाद का न्योता!

बाहुबली में कटप्पा का किरदार इतना दमदार था कि आज भी इसे याद किया जाता है. यह फिल्म भारतीय सिनेमा में इतिहास बनाने वाली पहली फिल्म थी. जिसके सभी किरदारों ने एक मिसाल बनाई है. इसकी लोकप्रियता ऐसी छाई कि न सिर्फ देश में, बल्कि विदेशों में भी इनके किरदारों को लोग जानने लगे. आज भले ही फिल्म की रिलीज को साल बीत गए हैं, लेकिन इसकी लोकप्रियता पहले की तरह ही है. इसी का नमूना हाल ही में देखने को तब मिला, जब कटप्पा यानी सत्यराज को मैडम तुसाद के लंदन स्थित वैक्स म्यूजियम में आने का न्योता मिला.

इस बात की जानकारी सत्यराज के बेटे शिबि सत्यराज ने ट्विटर पर दी है. बताया जा रहा है कि सत्यराज का वैक्स स्टेच्यू संग्रहालय में कटप्पा के अवतार में ही रखा जाएगा. मैडम तुसाद में मेहमान बन कर जाने वाले सत्यराज पहले तमिल एक्टर है.

https://twitter.com/Sibi_Sathyaraj/status/972862299139555329

एसएस राजामौली द्वारा बनाई गई बाहुबली- द बिगिनिंग साल 2015 में रिलीज हुई थी, जो काफी कामयाब रही. इसके बाद साल 2017 में इसका सीक्वल बाहुबली- द कंक्लूजन आया, जिसने पूरे देश में तहलका मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. इस फिल्म में कटप्पा का किरदार लोगों को काफी पसंद आया था. इस रोल को निभाने के लिए सत्यराज ने बेहद उम्दा अभिनय किया.

इसके पहले भाग में कटप्पा का किरदार ऐसा था, जिसने दूसरे भाग से लोगों को जोड़े रखा. न सिर्फ सोशल मीडिया पर, बल्कि बॉलीवुड से लेकर विदेशों तक में यही सवाल सबकी जुबां पर था कि 'कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?'

Recommended

PeepingMoon Exclusive