By  
on  

बॉलीवुड को लगा एक और सदमा, इस अभिनेता का हुआ निधन

हिंदी फिल्मों के जानें मानें अभिनेता नरेंद्र झा का आज सुबह करीब पांच बजे निधन हो गया. नरेंद्र ने वाड़ा स्थित अपने फार्म हाउस में आखिरी सांस ली.

सूत्रों की मानें तो फार्म हाउस पर नरेंद्र अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ प्राइवेट टाइम स्पेंड कर रहे थे. जिसके बाद हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई. एक लीडिंग वेब साइट के अनुसार नरेंद्र के ड्राइवर ने इस बात की पुष्टि की.

नरेंद्र झा ने कई हिंदी फिल्मों में काम किया हैं. 'हैदर', 'घायल वंस अगेन', 'हमारी अधूरी कहानी, 'रईस', 'काबिल' और 'फोर्स 2' उनकी बेहतरीन फिल्मों में से एक हैं. नरेंद्र बाहुबली अभिनेता प्रभास के साथ 'साहू' में नजर आएंगे. यह फिल्म इसी साल रिलीज होगी लेकिन दुर्भाग्यवश नरेंद्र अपना किरदार देखने के लिए हमारे बीच नहीं हैं.

शाहरुख खान की फिल्म रईस में नरेंद्र झा ने 'मूसा' का किरदार निभाया था और रितिक रोशन की फिल्म 'काबिल' में उन्होंने इंस्पेक्टर चौबे का रोल निभाया था. दोनों ही फिल्में एक ही दिन रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर सफल रही.

नरेंद्र झा का जन्म बिहार के मधुबनी में हुआ था और पटना में उन्होंने स्कूली शिक्षा प्राप्त की. एक्टिंग के शौकीन नरेंद्र ने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से अभिनय के बारीकियों का प्रशिक्षण लेना शुरू कर दि‍या. 2002 में उन्होंने पहला टीवी सीरियल 'आम्रपाली' किया जो दूरदर्शन पर प्रकाशित हो रहा था. छोटे पर्दे की बेहतरीन सीर‍ियलों  में उन्होंने काम किया हैं.

गौरतलब है कि साल की शुरुआत में ही फिल्म उद्योग ने अपना नायाब हीरा खो दिया. 24 फरवरी को बॉलीवुड को एक से एक बेहतरीन फिल्में देने वाली श्रीदेवी का दुबई के सात सितारा होटल जुमेराह एमिरेट्स में निधन हो गया. उनके आकस्मिक निधन ने पूरे फिल्म इंडस्ट्री को रुला दिया. इसके बाद हिंदी फिल्मों की जानी मानी अदकारा नरगिस रबाड़ी का लंबी बिमारी के बाद निधन हो गया.

Recommended

PeepingMoon Exclusive