निर्देशक हंसल मेहता की अपकमिंग फिल्म 'ओमेर्टा' का ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया है. यह फिल्म पिछले लंबे समय से चर्चाओं में बनी हुई है. ट्रेलर में राजकुमार का दमदार लुक नजर आ रहा है.
राजकुमार राव ने फिल्म का ट्रेलर ट्वीट किया.
https://twitter.com/RajkummarRao/status/973854142761521152
ट्रेलर में राजकुमार राव आतंकियों की ट्रेनिंग लेते नजर आ रहे हैं. ट्रेलर देखकर साफ समझ आ रहा है कि राजकुमार ने अपनी भाषा से लेकर अपने लुक तक हर चीज पर काफी काम किया है.
https://twitter.com/mehtahansal/status/973134090957393921
मंगलवार को फिल्म का पोस्टर जारी किया गया था. 'ओमेर्टा' के इस पोस्टर में अभिनेता राजकुमार राव गन प्वाइंट पर नमाज अदा करते हुए नजर आ रहे हैं. पोस्टर के साथ लिखा गया है- ‘कोड ऑफ सायलेंस’. ये फिल्म आतंकी अहमद ओमर सईद शेख की कहानी पर बेस्ड है. ओमर सईद ने वर्ष 2002 में वॉल स्ट्रीट जर्नल के पत्रकार डेनियल पर्ल को पाकिस्तान में किडनैप करवा कर हत्या कर दी थी. विदेशी पत्रकार की हत्या के आरोप में ओमर को मौत की सजा भी सुनाई गई थी, लेकिन ओमर को कभी भी फांसी नहीं दी जा सकी. वो आज भी जिंदा है.
https://twitter.com/RajkummarRao/status/962243138952814592
हाल ही में ट्विटर पर 'ओमेर्टा' से राजकुमार राव का फर्स्ट लुक शेयर किया हैं. फोटो में राजकुमार राव काफी अलग किरदार में दिखाई दे रहे हैं. फिल्म में राजकुमार आतंकवादी का करदार निभा रहे हैं. ब्रिटिश आतंकवादी अहमद ओमर सईद शैख़ का किरदार प्ले करेंगे. स्विस एंटरटेनमेंट की प्रस्तुति में फिल्म का निर्माण नाहिद खान कर आ रहे हैं और यह फिल्म 20 अप्रैल को रिलीज होगी.
'ओमेर्टा' हमारे समय के सबसे खतरनाक आतंकवादियों में से एक की भयानक वास्तविक कहानी है. पाकिस्तान और अफगानिस्तान को रिक्रिएट करते हुए, लंदन और भारत की ओरिजिनल लोकेशन पर शूट 'ओमेर्टा' पाकिस्तान प्रायोजित आतंक के असली और वर्तमान खतरे को उजागर करती है. 9/11 हमला, मुंबई आतंकवादी हमला, अमेरिकी पत्रकार डेनियल पर्ल की क्रूर हत्या सहित हाल के इतिहास में कुछ सबसे खतरनाक आतंकवादी हमलों के ईर्द-गिर्द बनी ये फिल्म एक दुष्ट मन की यात्रा की कहानी कहती है.