By  
on  

नरेंद्र झा की मौत से शोक की लहर में डूबी फ‍िल्‍म इंडस्‍ट्री, ट्वीट कर जताया दुख

बॉलीवुड एक्टर नरेंद्र झा का बुधवार तड़के करीब 4 बजे हार्ट अटैक से निधन हो गया. जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले उन्हें माइल्ड हार्ट अटैक हुआ जिसके बाद उन्हें कोकिलाबेन अस्पताल में ले जाया गया था जिसके बाद से ही वो वाडा स्थित अपने फार्म हाउस में रह रहे थे. लेकिन इसी बीच बुधवार को करीब सुबह 4 बजे उन्हें हार्ट अटैक आया और उनका निधन हो गया.

एक्टर के आकस्मिक निधन से फिल्म इंडस्ट्री में भी शोक की लहर है. कई स्टार्स ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर दुख जताया है.

https://twitter.com/BajpayeeManoj/status/973800777188769792

https://twitter.com/mehtahansal/status/973788002785906688

https://twitter.com/Payal_Rohatgi/status/973788122147426305

https://twitter.com/_SanjayGupta/status/973799343831552001

https://twitter.com/remodsouza/status/973807715595227136

https://twitter.com/zmilap/status/973801179783356418

https://twitter.com/ektaravikapoor/status/973792878551031810

https://twitter.com/tiscatime/status/973806901770227714

उनके ड्राइवर लक्ष्मण सिंह ने कहा, 'उन्हें कोई स्वास्थ्य समस्या नहीं थी और कल रात (मंगलवार) वह ठीक थे. उन्होंने ठीक से खाया और हमसे बात की..सबकुछ ठीक था. आज तड़के लगभग 4 बजे उन्हें छाती में दर्द महसूस हुआ, जिसके चलते हम उन्हें पास के अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक सब कुछ खत्म हो गया था.'

नरेंद्र झा ने कई हिंदी फिल्मों में काम किया हैं. ‘हैदर’, ‘घायल वंस अगेन’, ‘हमारी अधूरी कहानी, ‘रईस’, ‘काबिल’ और ‘फोर्स 2’ उनकी बेहतरीन फिल्मों में से एक हैं. नरेंद्र बाहुबली अभिनेता प्रभास के साथ ‘साहू’ में नजर आएंगे. यह फिल्म इसी साल रिलीज होगी लेकिन दुर्भाग्यवश नरेंद्र अपना किरदार देखने के लिए हमारे बीच नहीं हैं.

55 वर्षीय नरेंद्र झा बॉलीवुड ही नहीं बल्कि कई टीवी धारावाहिकों में भी नजर आए थे. बता दें कि उन्होंने 11 मई 2015 को सेंसर बोर्ड की पूर्व CEO पंकजा ठाकुर से शादी की थी. ये पंकजा की दूसरी शादी है. पहले पति से उनकी एक बेटी भी है. दोनों ने नासिक में सीक्रेट वेडिंग की थी. नरेंद्र ने पंकजा को शादी के लिए प्रपोज किया था.

नरेंद्र झा का जन्म बिहार के मधुबनी में हुआ था और पटना में उन्होंने स्कूली शिक्षा प्राप्त की. एक्टिंग के शौकीन नरेंद्र ने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से अभिनय के बारीकियों का प्रशिक्षण लेना शुरू कर दि‍या. 2002 में उन्होंने पहला टीवी सीरियल ‘आम्रपाली’ किया जो दूरदर्शन पर प्रकाशित हो रहा था. छोटे पर्दे की बेहतरीन सीर‍ियलों  में उन्होंने काम किया हैं.

Recommended

PeepingMoon Exclusive