बुधवार को आमिर खान ने अपना 53 वां जन्मदिन मनाया है. बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट आमिर ने पिछले सालों में अपनी बेहतरीन फिल्मों में से कई फिल्मों की फीस नहीं ली है. इस पर आमिर खान ने बात करते हुए बताया अगर उनकी फिल्में बेहतर परफॉर्म करेंगी, तो वह पैसा कमाएंगे, अगर उनकी फिल्में बड़े पर्दे पर कमाल नहीं दिखा पाएगी, तो उन्हें नुकसान होगा.
उन्होंने अपने जन्मदिन पर मीडिया से बात करते हुए कहा, 'असल में मैं फीस चार्ज नहीं करता. कई साल हो चुके हैं जब से मैंने अपनी किसी फिल्म के लिए फीस नहीं लिए है. अगर फिल्में कम कमाई करती है, तो मेरी कमाई कम होती है. अगर फिल्में बड़े पर्दे पर अच्छी कमाई करती है, तो मुझे पैसा अपने आप मिल जाता है.' यह बात उन्होंने मीडिया से तब कही, जब उनसे पूछा गया कि स्टार्स को पे कट की जरूरत है या नहीं.
पिछले कुछ सालों की बात करें तो आमिर खान ने सफलता की सीढ़ी तेजी से चढ़ी है. दंगल के सिनेमा मार्केट में आते ही आमिर ने अदाकारी से लोगों का दिल जीत लिया, वही उनकी अगली फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कमाल दिखा गई. अब आमिर 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' के लिए जोधपुर में शूटिंग कर रहे हैं. अपनी फिल्मों के बारे में बात करते हुए आमिर ने बताया, 'मैंने पिछला साल बेहतरीन रूप से बिताया है. सीक्रेट सुपरस्टार की की सफलता के बाद इस साल मुझे अमिताभ बच्चन के साथ ठग्स ऑफ हिंदुस्तान में काम करने का मौका मिला है. मैं आशा करता हूं कि यह अगली फिल्म बड़े पर्दे पर कमाल दिखा पाए और लोगों का दिल जीत पाए. यह पहली बार है जब मैं अमित जी के साथ काम कर रहा हूं, आशा करता हूं कि यह मेरे लिए एक यादगार फिल्म बने.'
पिछले दिनों खबरों का बाजार आमिर को लेकर तब गर्म रहा जब उनके ड्रीम प्रोजेक्ट महाभारत के बारे में बातें चली. लेकिन आमिर ने इस बारे में ज्यादा बात नहीं की. उन्होंने बताया 'कुछ चीजें ऐसी है जिस पर मैं काम कर रहा हूं. यदि वे काम कर जाती है तो मैं इसके बारे में आपको जरूर बताऊंगा.'