By  
on  

आलिया भट्ट के 25 वें जन्मदिन पर बहन पूजा भट्ट ने इस अंदाज में किया विश

आलिया भट्ट और पूजा भट्ट में सगी बहनों से भी बढ़कर प्यार हैं. कई मौकों पर उन्होंने आलिया के बारे में बात की हैं. छोटी बहन के 25 वें जन्मदिन पर पूजा भट्ट ने पीपिंग मून से एक्सक्लूसिव बातचीत की.

आज आलिया भट्ट 25 साल की हो गई हैं और अपने 25वें जन्मदिन पर वह घर से दूर बुल्गारिया में अपकमिंग फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग में व्यस्त हैं. बेबी सिस्टर आलिया के लिए पूजा की एक स्पेशल विश हैं. पूजा चाहती हैं कि आनेवालों सालों में उनकी छोटी बहन अधिक प्रतिभाशाली और खुद से फैसले लेने के लिए सक्षम हो. मैं और दुनिया बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि आलिया महेश भट्ट द्वारा निर्देशित फिल्म का हिस्सा बने.

आलिया भट्ट का जन्मदिन होगा खास, इस एक्टर के साथ मनाएंगी बर्थडे

 

आलिया को इंडस्ट्री में महज 7 साल हुए लेकिन इन सात सालों में उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में इंडस्ट्री को दी हैं. अपनी हर फिल्म में उन्होंने अपने एक्टिंग स्किल को और ज्यादा तराशने की कोशिश की हैं. इंटरव्यू में पूजा ने बताया कि आलिया अपने करियर गोल्स को लेकर बहुत फोकस हैं. उनमें अभिनय का जूनून हैं जो उनकी परफॉर्मेंस को बेस्ट बनाता हैं. वो हर फिल्म में अपना 100 परसेंट देती हैं. अलैया हैं सब से ज्यादा तेज हैं और स्मार्ट हैं इसलिए मैं उन्हें 10/10 दूंगी. खासकर फिल्म 'उड़ता पंजाब' में उनके प्रदर्शन के लिए जिसके लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया.

पर्सनल लेवल पर पूजा को आलिया के बारे में कोई चीज अच्छी लगती लगती है तो वह यह है कि आलिया लोगों के साथ बहुत जल्दी घुल-मिल जाती हैं. बच्चें उन्हें बहुत पसंद करते हैं. मैं जब भी कहीं जाती हूं तो मुझसे पूछा जाता है कि आलिया नहीं आई और ये बात मुझे बहुत गौरान्वित महसुस कराती हैं. मैं उन बच्चों के लिए मेसेजेस और वीडियोज रिकॉर्ड करती हूं जो उनके फैन हैं. इन सात सालों में आलिया ने बहुत कुछ हासिल कर लिया हैं और अभी उनके जीवन में कुछ बड़ा आना बाकी हैं.

फिल्म सिंबा में रणवीर सिंह के ऑपोजिट आलिया भट्ट या श्रद्धा कपूर को नहीं किया जाएगा कास्ट, यह हो सकती है वजह

बॉलीवुड में अपनी एंट्री पर बात करते हुए पूजा ने कहा कि ये उनकी ताकत थी कि वो महेश भट्ट की बेटी थी, जिससे वो एक्ट्रेस बनी और उनकी डेब्यू फिल्म 'डैडी' भी महेश भट्ट के निर्देशन में बनी लेकिन आलिया ने अपने लिए अलग रास्ता चुना. करन जौहर के निर्देशन में बनी फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर से उन्होंने डेब्यू' किया.

Recommended

PeepingMoon Exclusive