यशराज फिल्म्स ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया हैं, जिसमें उन्होंने 'शाहरुख खान की हिचकी' लिखा हैं. रानी मुखर्जी उनकी लाइफ में ऐसा कौन सा पल था जिससे उन्होंने बाहर आने की कोशिश की. एसआरके बताते हैं, उनके जीवन में सबसे बड़ा हिचकी मोमेंट उनके माता-पिता की इंतकाल था. मैं 15 साल का था जब मेरे पिता का देहांत हो गया और 24 साल का था जब मेरी मुझे छोड़कर चली गई. मेरे साथ ये बहुत जल्दी हुआ. दोनों बहुत स्वस्थ थें. उन्हें कैंसर था और ढाई महीने बाद उनका निधन हो गया. बहुत सारे इमोशंस थे तो मुझे उन सबको अपने अंदर से बाहर निकलना था. दिल में जो बातें होती हैं उन्हें बाहर निकालना बहुत जरुरी होता हैं.
https://www.youtube.com/watch?v=ou2C0oJYZx8
मुझे फिल्मों में काम करने का ब्रेक मिला. मेरे लिए एक्टिंग प्रोफेशन नहीं हैं. मेरी कोशिश रहती है कि मैं अपने दुःख और खुशियां जो मेरे माता-पिता से जुड़ी हैं उन्हें मैं किसी न किसी तरह से परदे पर दर्शा सकूं. मैं हमेशा पानी फैमिली से कहता हूं कि एक दिन सुबह मैं उठूंगा और वो सारे इमोशंस मैं निकाल चूका होऊंगा. जब मैंने अपने जीवन में इस हिचकी को स्वीकार किया कि यह तो हो गया अब यह जिंदगी भर मेरे साथ रहेगा लेकिन मैं इस मायूस नहीं होऊंगा.
https://twitter.com/HichkiTheFilm/status/956520839163166721
कुछ समय पहले रानी ने फॉर्मर क्रिकेटर सौरव गांगुली से भी उनके जीवन के हिचकी के बारे में पूछा था.'हिचकी' में रानी नैना माथुर नाम के टीचर का किरदार निभा रही हैं, जो जीवन की चुनौतियों को पार कर सफलता तक पहुंचने का पाठ पढ़ाती हैं.