By  
on  

20वें दिन 100 करोड़ के और करीब जा पहुंची 'सोनू के टीटू की स्वीटी'

सोनू के टीटू की स्वीटी बॉक्सऑफिस पर हर हफ्ते नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है.23 फरवरी को रिलीज़ हुई ये फिल्म बॉक्सऑफिस पर मजबूती से खड़ी हुई है.इसके बिजनेस को इस बीच आई कुछ हॉलीवुड और बॉलीवुड फिल्मों ने हिलाने की कोशिश की लेकिन कोई भी ऐसा नहीं कर सका.नतीजतन तीसरे हफ्ते में ये छोटे बजट की फिल्म 100 करोड़ रुपये के बिजनेस के करीब पहुंच गयी है.

कार्तिक आर्यन,सनी सिंह और नुसरत भरुचा स्टारर ये रोमांटिक कॉमेडी फिल्म धीरे-धीरे ऑडियंस को थिएटर तक खींचने में कामयाब रही और इसी वजह से ये 2018 की अबतक दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.फिल्म ने बुधवार को 1.76 करोड़ का बिजनेस किया और इस तरह इसका ग्रैंड टोटल अब 92.17 करोड़ तक जा पहुंचा है.इस बात की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दी.उन्होंने लिखा,#SonuKeTituKiSweety is SUPER-STRONG on weekdays… [Week 3] Fri 2.27 cr, Sat 4.12 cr, Sun 4.66 cr, Mon 1.82 cr, Tue 1.83 cr, Wed 1.76 cr. Total: ₹ 92.17 cr. India biz… #SKTKS

https://twitter.com/taran_adarsh/status/974205294615044096

अब देखना ये है कि 16 मार्च को रिलीज़ हो रही अजय देवगन की रेड इस फिल्म को कितनी टक्कर देती है.रेड में अजय देवगन एक इनकम टैक्स ऑफिसर की भूमिका में हैं.फिल्म लखनऊ में हुई एक रियल रेड पर आधारित है जबकि सोनू के टीटू की स्वीटी की कहानी की बात करें तो फिल्म की कहानी दो जिगरी दोस्तों की कहानी है.इसमें से एक को को गर्लफ्रेंड मिल जाती है और वह उससे शादी करने के लिए तैयार हो जाता है. अब दूसरा दोस्त सोनू अपने बेस्‍ट फ्रेंड टीटू को मिली गर्लफ्रेंड को लेकर काफी परेशान हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि लड़की कुछ ज्यादा ही सीधी और शरीफ है. सोनू को यह शक है कि जरूर दाल में कुछ काला है.

जब इस बात की भनक स्वीटी को लगती है कि सोनू अपने दोस्त को लेकर कुछ ज्यादा ही डिफेंसिव है तो सोनू और स्वीटी में टक्कर हो जाती है. अब दोनों ही जीतने के लिए वह सब कुछ करने को तैयार हो जाते हैं जिससे न सिर्फ बेहिसाब कॉमेडी जन्म लेती है बल्कि ऐसा ह्यूमर भी जो आपको पेट पकड़ने पर मजबूर कर देगा. फिल्म के डायरेक्टर लव रंजन हैं जिन्होंने इससे पहले प्यार का पंचनामा और प्यार का पंचनामा 2 बनाई थी.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive