9 मार्च को रिलीज़ हुई फिल्म 'हेट स्टोरी '4 बॉक्सऑफिस पर ठीक बिजनेस कर रही है.फिल्म ने बुधवार को तकरीबन 1.85 करोड़ रुपये का बिजनेस किया.इस तरह फिल्म का कुल कलेक्शन अब तक 18.61 रुपये पहुंच गया है.फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म के कलेक्शन ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, “#HateStory4 Fri 3.76 cr, Sat 4.19 cr, Sun 4.62 cr, Mon 2.09 cr, Tue 2.10 cr, Wed 1.85 cr. Total: ₹ 18.61 cr. India biz… #HateStoryIV” फिल्म को 23 फरवरी को रिलीज़ हुई फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी से तगड़ा कम्पटीशन मिला जो कि तीसरे हफ्ते में भी बम्पर कमाई कर रही है.
वहीं,'हेट स्टोरी 4' की बात की जाए तो एक इरोटिक थ्रिलर होने के नाते फिल्म उतनी चल नहीं सकी जितनी उम्मीद की जा रही थी.फिल्म में लव,सेक्स और धोखे का पूरा मसाला था लेकिन तब भी यह ऑडियंस को अपनी ओर खींचने में उतनी कामयाब नहीं हो सकी जितनी कि उम्मीद की जा रही थी.फिल्म ने अपनी पिछली फ्रैंचाइज़ी की फिल्मों के मुकाबले भी कम बिजनेस किया.
फिल्म के पिछले पार्ट 'हेट स्टोरी 3' ने अपने ओपनिंग वीक में तकरीबन 20 करोड़ रुपये कमाकर एवरेज कमाई कर डाली थी.लेकिन हेट स्टोरी 4 को ऐसा बिजनेस हासिल नहीं हो पाया.फिल्म में उर्वशी रौतेला,विवान भटेना,करण वाही और गुलशन ग्रोवर ने मुख्य भूमिका निभाई है.फिल्म के डायरेक्टर विशाल पंड्या हैं.
आगे 'हेट स्टोरी 4' का सफ़र और ज्यादा कठिन होने वाला है क्योंकि बॉक्सऑफिस पर अजय देवगन की रेड रिलीज़ हो रही है.इस फिल्म को कई स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया जायेगा जिससे 'हेट स्टोरी 4' को नुकसान झेलना पड़ सकता है.अब देखना ये है कि हेट स्टोरी 4 बॉक्सऑफिस पर कितने आगे तक जा पाती है?