By  
on  

'मणिकर्णिका' के सेट से अंकिता लोखंडे का लुक आया सामने

फिल्म 'मणिकर्णिका' के सेट से टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे का लुक सामने आ गया हैं. इस लुक में अंकिता, झलकारी बाई के अवतार में नजर आ रही हैं.

अंकिता महाराष्ट्रियन गेट अप में सर से पांव तक सजी दिखाई दे रही हैं. नववारी साड़ी पहने, कमर में कमर बंद और जुड़ा बांधे अभिनेत्री के फैंस को उनका यह लुक जरूर पसंद आएगा. गले और हाथ में अंकिता ने पारंपरिक गहनें पहन रखे हैं.

'मणिकर्णिका' अंकिता लोखंडे की डेब्यू फिल्म हैं. फिल्म में वह झलकारी बाई की भूमिका निभा रही हैं. फिल्म से जुड़े सूत्र बताते हैं कि अंकिता ने लगभग अपनी शूटिंग पूरी कर ली हैं बस कुछ हिस्सों की शूटिंग रह गई हैं. वह भी आनेवाले कुछ समय में पूरी हो जाएगी.

बता दें, अंकिता खुद भी महाराष्ट्रियन फैमिली से ताल्लुक रखती हैं. झलकारी बाई के किरदार को अंकिता से अच्छा कोई नहीं निभा सकता. क्यूंकि झलकारी बाई का कैरेक्टर निभाने के लिए मराठी भाषा और संस्कृति को समझना बहुत जरुरी हैं
और शायद यही वजह है कि मेकर्स ने इस किरदार के लिए अंकिता को चुना. इससे पहले सीरियल पवित्र रिश्ता में भी अंकिता ने महाराष्ट्रियन लड़की अर्चना मानव देशमुख का रोल प्ले किया था.

कौन है झलकारी बाई
झलकारी बाई का जन्म एक गरीब कोरी परीवार में हुआ था, वे एक साधारण सैनिक की तरह रानी लक्ष्मीबाई की सेना में शामिल हुई थी. लेकिन बाद में वह रानी लक्ष्मीबाई की विशेष सलाहकार बनी और महत्वपूर्ण निर्णयों में भी भाग लेने लगी.

बगावत के समय, झांसी के किले पर युद्ध के समय वह अपने आप को झांसी की रानी कहते हुए लड़ी ताकि रानी लक्ष्मीबाई सुरक्षित रूप से आगे बढ़ सके.

बुंदेलखंड की याद में सालो तक झलकारीबाई की महानता को याद किया जाता है. उनका जीवन और विशेष रूप से ईस्ट इंडिया कंपनी के साथ उनके लड़ने की कला को बुंदेलखंड ही नही बल्कि पूरा भारत हमेशा याद रखेगा. दलित के तौर पर उनकी महानता ने उत्तरी भारत में दलितों के जीवन पर काफी प्रभाव डाला. बाद में कुछ समय बाद ब्रिटिशो द्वारा झलकारीबाई को फांसी दे दी गई थी.

झलकारीबाई को रानी लक्ष्मीबाई के समान माना जाता है. उन्होंने एक तोपची सैनिक पूरण सिंह से विवाह किया था, जो रानी लक्ष्मीबाई के ही तोपखाने की रखवाली किया करते थे. पुराण सिंह ने ही झलकारीबाई को रानी लक्ष्मीबाई से मिलवाया था. बाद में झलकारी बाई भी रानी लक्ष्मीबाई की सेना में शामिल हो गई थी. सेना में शामिल होने के बाद झलकारीबाई ने युद्ध से सम्बंधित अभ्यास ग्रहण किया और एक कुशल सैनिक बनी.

Recommended

PeepingMoon Exclusive