साल 1996 में आई क्लासिक फिल्म 'अग्निसाक्षी' की रीमेक बनने जा रही है. इस फिल्म के लिए इरफान खान को जब अप्रोच किया गया तो वह इससे इंकार ना कर सके. फिल्म में वह एक सनकी पति के किरदार में दिखेंगे जो अपनी पत्नी को टॉर्चर करता है.
वेबसाइट 'टेलीचक्कर' में छपी खबर के अनुसार नेशनल अवॉर्ड विजेता एक्टर इरफान खान ने 'अग्निसाक्षी-2' के लिए मेकर्स को तारीखें भी दे दी हैं. अगर सब कुछ ठीक रहा तो वह अप्रैल के आखिरी हफ्ते में फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर देंगे.
मनीषा कोइराला, जैकी श्रॉफ और नाना पाटेकर की इस फिल्म को पार्थो घोष ने बनाया था. रीमेक प्रोजेक्ट को भी वही डायरेक्ट करने वाले हैं. इरफान खान को फिल्म में वह रोल ऑफर किया गया है जिसे ओरिजनल फिल्म में नाना पाटेकर ने निभाया था. बता दें कि इस फिल्म के लिए नाना पाटेकर को साल 1997 में नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया था. पाटेकर को 'बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर' का पुरस्कार मिला था.
22 साल पहले रिलीज हुई फिल्म 'अग्निसाक्षी' हॉलीवुड फिल्म 'स्लीपिंग विथ एनेमी' की रीमेक है. हॉलीवुड फिल्म में जूलिया रॉबर्ट्स ने मुख्य किरदार निभाया था. इसी फिल्म पर बॉलीवुड में दो और फिल्में- माधुरी दीक्षित की 'याराना' और जूही चावला स्टारर 'दरार' बनीं. दिलचस्प बात यह है कि एक ही फिल्म पर आधारित तीनों फिल्में 'अग्निसाक्षी', 'याराना' और 'दरार' एक ही साल के अंदर रिलीज हुईं और तीनों बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थीं.
फिल्म 'अग्निसाक्षी-2' बनाने जा रहे पार्थो घोष ने हॉरर फिल्म '100 डेज' से निर्देशन की शुरुआत की थी. इस फिल्म में माधुरी दीक्षित ने मुख्य किरदार निभाया था. वह फिल्म 'दलाल', 'तीसरा कौन', 'कोहरा' 'कौन सच्चा कौन झूठा' को भी डायरेक्ट कर चुके हैं.